स्टाइल-ट्रेंड से भरपूर Center Nose Ring Design, एक बार करें Try
Other Lifestyle Sep 18 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सेंटर नोज रिंग डिजाइन
अदिति राव हैदरी ने अपनी शादी में मिनिमल लुक लिया था। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा उनकी सेंटर नोज रिंग की हुई। जो अब फिर से ट्रेंड में आ गई है।
Image credits: instagram
Hindi
नोज रिंग सेंटर डिजाइन
अगर आप कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी सा सेंटर नोज रिंग चुनें। आज हम आपके लिए नोज रिंग के कई लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सेंटर नोज स्टड
स्टोनवर्क पर ऐसी सेंटर नोज स्टड काफी प्यारी लगती है। आप इसे साड़ी-लहंगा हर किसी के साथ टीमअप कर सकती हैं। बाजार मेंं इस तरह की नोजरिंग आराम से मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सेंटर नोज रिंग विद डायमंड
वहीं, कुछ यूनिक लुक चाहिए तो अब डबल लेयर पर इस तरह की सेंटर नोजरिंग कैरी कर सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी नोजरिंग मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड सेंटर नोज रिंग डिजाइन
ट्रेडिशनल स्टाइल पर गोल्डन-डायमंड स्टाइल की ऐसी सेंटर नोज रिंग गॉर्जियस लुक देगी। आप प्लेन लहंगे के साथ इसे स्टाइल करें तो ज्यादा बेस्ट होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल सेंटर नोज रिंग डिजाइन
प्लेन विद ओपन घुंघरू स्टाइल में सिंपल तैयार ये सिंपल सेंटर नोजर रिंग प्यारी लग लग रही है। अगर आप लुक के साथ एक्सीपरेंट करना पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर सेंटर नोज रिंग डिजाइन
जटिल स्टोनवर्क पर तैयार ऐसी सेंटर नोज रिंग ब्राइड टू बी के लिए बेस्ट है। आप इसे किसी फंक्शन या फिर फेस्टिवल में वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर सेंटर नोज रिंग डिजाइन
फ्लोरल सिल्वर मोटिफ वर्क पर तैयार इस सेंटर नोजरिंग में बारीक काम किया गया है। अगर आप महफिल में अलग दिखना चाहती हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं।