अदिति राव हैदरी ने अपनी शादी में मिनिमल लुक लिया था। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा उनकी सेंटर नोज रिंग की हुई। जो अब फिर से ट्रेंड में आ गई है।
अगर आप कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी सा सेंटर नोज रिंग चुनें। आज हम आपके लिए नोज रिंग के कई लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं।
स्टोनवर्क पर ऐसी सेंटर नोज स्टड काफी प्यारी लगती है। आप इसे साड़ी-लहंगा हर किसी के साथ टीमअप कर सकती हैं। बाजार मेंं इस तरह की नोजरिंग आराम से मिल जाएगी।
वहीं, कुछ यूनिक लुक चाहिए तो अब डबल लेयर पर इस तरह की सेंटर नोजरिंग कैरी कर सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी नोजरिंग मिल जाएंगी।
ट्रेडिशनल स्टाइल पर गोल्डन-डायमंड स्टाइल की ऐसी सेंटर नोज रिंग गॉर्जियस लुक देगी। आप प्लेन लहंगे के साथ इसे स्टाइल करें तो ज्यादा बेस्ट होगा।
प्लेन विद ओपन घुंघरू स्टाइल में सिंपल तैयार ये सिंपल सेंटर नोजर रिंग प्यारी लग लग रही है। अगर आप लुक के साथ एक्सीपरेंट करना पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
जटिल स्टोनवर्क पर तैयार ऐसी सेंटर नोज रिंग ब्राइड टू बी के लिए बेस्ट है। आप इसे किसी फंक्शन या फिर फेस्टिवल में वियर कर सकती हैं।
फ्लोरल सिल्वर मोटिफ वर्क पर तैयार इस सेंटर नोजरिंग में बारीक काम किया गया है। अगर आप महफिल में अलग दिखना चाहती हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं।