ऐश्वर्या राय से लें अनारकली स्टाइलिंग टिप्स, दिखें स्लिम एंड ब्यूटीफुल
Hindi

ऐश्वर्या राय से लें अनारकली स्टाइलिंग टिप्स, दिखें स्लिम एंड ब्यूटीफुल

प्रिंटेड और सीक्वेंस वर्क अनारकली
Hindi

प्रिंटेड और सीक्वेंस वर्क अनारकली

फुल वाइट कलर में सूट हमेशा पतला दिखाते हैं। ऐश ने एक पार्टी में इस प्रिंटेड और सीक्वेंस वर्क सूट को पहना था। सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप इस सूट डिजाइन से आइडिया ले सकती है।

Image credits: instagram/Aishwarya Rai
फुलकारी मल्टी कलर अनारकली
Hindi

फुलकारी मल्टी कलर अनारकली

मल्टी कलर थ्रेड के साथ आप इस तरह का फुलकारी अनारकली बनवा सकती हैं। आर्ट वर्क और कल्चर लवर्स को ऐसे सूट बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं। साथ ब्लैक बेस पतला दिखाने में मदद करते हैं।

Image credits: instagram
जरी वर्क मिडिल घेर अनारकली
Hindi

जरी वर्क मिडिल घेर अनारकली

अगर आप कम घेर वाले अनारकली वियर करती हैं तो भी पतली लुक पा सकती हैं। ऐश्वर्या के इस जरी वर्क मिडिल घेर सूट से आइडिया ले सकती हैं। इसपर फुल हैवी वर्क है और ये स्टनिंग लग रहा है। 

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

रॉयल ब्लू चिकनकारी सूट

ऐश्वर्या राय ने वाइट चिकनकारी वाला रॉयल ब्लू सूट पहना है। फुल लेंथ की वजह से बहुत ही बेहतरीन स्लिम लुक क्रिएट कर रहा है। इसे बोट नेक स्टाइल में बनवाकर आप चौड़े कंधे छुपा सकती हैं। 

Image credits: instagram/Aishwarya Rai
Hindi

जरदोजी वर्क अनारकली सूट

ऐश्वर्या ने बॉटन ग्रीन कलर में जरदोजी वर्क अनारकली सूट वियर किया है। ये सूट डिजाइन फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसे हैवी सूट हमेशा स्लिम लुक देने में मदद करते हैं।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

फुल स्लीव्स लॉन्ग अनारकली

एक्ट्रेस ने वाइट कलर का फुल स्लीव्स में लॉन्ग अनारकली सूट वियर किया है। इसमें लाइट वेट गोल्डन गोटा वर्क हो रखा है बाकी सूट प्लेन है। साथ ही उन्होंने प्लेन दुपट्टा कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

लहरन कलीदार अनारकली

ऐश्वर्या इस लहरन कलीदार अनारकली में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। कलीदार पैटर्न होने की वजह से हमेशा आप स्लिम फिट दिखते हैं और ऐसे सूट हमेशा डीसेंट लुक देते हैं। 

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क अनारकली

ऐश्वर्या इस पिंक कलर के अनारकली सूट में कमाल लग रही हैं। इसमें पिंक और सिल्वर वर्क है। साथ में मैडिंग बॉर्डर वर्क दुपट्टा कैरी किया है।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram

ऑर्गेंजा साड़ी वार्डरोब में रखने से पहले इन 10 बातों पर गौर करें

चेहरे पर अटक जाएंगी BF की निगाहें, करें Suhana Khan सा ग्लोइंग Makeup

मोती जैसे चमकेंगे पैर, स्टाइल करें Latest Silver Bichiya Design

गुलाब की पांखुड़ी से खिलेंगे होंठ, कॉलेज गर्ल चुनें 6 Nude Lipstick