ऑर्गेंजा साड़ी वार्डरोब में रखने से पहले इन 10 बातों पर गौर करें
Other Lifestyle Sep 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
साड़ी को सही तरीके फोल्ड करें
ऑर्गेंजा साड़ी को वॉर्डरोब में रखने से पहले उसे सही तरीके से फोल्ड करें।क्योंकि अगर इसे ज्यादा दबा कर फोल्ड करते हैं तो साड़ी पर सिलवटें बड़ जाती है जो लुक को पूरा खराब कर देती है।
Image credits: social media
Hindi
मलमल या कॉटन कपड़े में लपेटें
ऑर्गेंजा साड़ी को ओपन करके वार्डरोब में नहीं रखना चाहिए। इसे कॉटन या मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें। इससे साड़ी में धूल नहीं जाती है। साड़ी में नमी भी नहीं होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
नमी से बचाएं
ऑर्गेंजा साड़ी को नमी से बचाना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए अलमारी में सिलिका जेल या नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करें, ताकि साड़ी को फंगस से बचाया जा सके।
Image credits: social media
Hindi
हैंगर पर ना लटकाएं
ऑर्गेंजा साड़ी को सीधे हैंगर पर नहीं लटकाना चाहिए। इसका कपड़ा लाइट और सॉफ्ट होता है। जिससे यह अपना बनावट खो सकता है। साड़ी में खिचांव आ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
धुलाई के वक्त सावधानी रखें
ऑर्गेंजा साड़ी को ड्राई क्लीन कराना चाहिए। अगर घर पर धो रही हैं तो फिर वॉशिंग मशीन में बिल्कुल ना धोएं। बल्कि हल्के हाथों से धोएं। सीधे धूप में सुखाने से भी बचें।
Image credits: social media
Hindi
आयरन करने में सावधानी
साड़ी को सूखाने के बाद आयरन करने वाली हैं। तो फिर ऑर्गेंजा साड़ी के ऊपर कॉटन का कपड़ा रखकर आयरन करें। पतले फैब्रिक के कारण जलने के चांस होते हैं।