Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी वार्डरोब में रखने से पहले इन 10 बातों पर गौर करें

Hindi

साड़ी को सही तरीके फोल्ड करें

ऑर्गेंजा साड़ी को वॉर्डरोब में रखने से पहले उसे सही तरीके से फोल्ड करें।क्योंकि अगर इसे ज्यादा दबा कर फोल्ड करते हैं तो साड़ी पर सिलवटें बड़ जाती है जो लुक को पूरा खराब कर देती है।

Image credits: social media
Hindi

मलमल या कॉटन कपड़े में लपेटें

ऑर्गेंजा साड़ी को ओपन करके वार्डरोब में नहीं रखना चाहिए। इसे कॉटन या मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें। इससे साड़ी में धूल नहीं जाती है। साड़ी में नमी भी नहीं होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

नमी से बचाएं

ऑर्गेंजा साड़ी को नमी से बचाना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए अलमारी में सिलिका जेल या नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करें, ताकि साड़ी को फंगस से बचाया जा सके।

Image credits: social media
Hindi

हैंगर पर ना लटकाएं

ऑर्गेंजा साड़ी को सीधे हैंगर पर नहीं लटकाना चाहिए। इसका कपड़ा लाइट और सॉफ्ट होता है। जिससे यह अपना बनावट खो सकता है। साड़ी में खिचांव आ सकता है।

Image credits: social media
Hindi

धुलाई के वक्त सावधानी रखें

ऑर्गेंजा साड़ी को ड्राई क्लीन कराना चाहिए। अगर घर पर धो रही हैं तो फिर वॉशिंग मशीन में बिल्कुल ना धोएं। बल्कि हल्के हाथों से धोएं। सीधे धूप में सुखाने से भी बचें।

Image credits: social media
Hindi

आयरन करने में सावधानी

साड़ी को सूखाने के बाद आयरन करने वाली हैं। तो फिर ऑर्गेंजा साड़ी के ऊपर कॉटन का कपड़ा रखकर आयरन करें। पतले फैब्रिक के कारण जलने के चांस होते हैं।

Image credits: social media

चेहरे पर अटक जाएंगी BF की निगाहें, करें Suhana Khan सा ग्लोइंग Makeup

मोती जैसे चमकेंगे पैर, स्टाइल करें Latest Silver Bichiya Design

गुलाब की पांखुड़ी से खिलेंगे होंठ, कॉलेज गर्ल चुनें 6 Nude Lipstick

स्टाइल-ट्रेंड से भरपूर Center Nose Ring Design, एक बार करें Try