75+ में भी दादी-नानी लगेंगी स्टाइलिश, चुनें Shabana Azmi से सूट डिजाइन
Other Lifestyle Sep 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
जरी वर्क पार्टी वियर सूट
घुटने तक की लेंथ वाले सलवार-सूट एक बार फिर से फैशन में नजर आ रहे हैं। इस तरह जरी वर्क सूट सादगी को रीप्रिजेंट करते हैं। आप चाहें तो दुपट्टे को स्किप कर जैकेट वियर कर सकती हैं।
Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi
सिल्क पैंट-सूट कंट्रास्ट दुपट्टा
पंजाबी जूती के साथ कुछ स्टाइलिश पहनना है तो आप ऐसे सिल्क पैंट-सूट वियर करें। इसे कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ कैरी करना बिल्कुल भी न भूलें। ये आपको एकदम यूनिक स्टाइल देगा।
Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi
फिरन स्टाइल लूज पैटर्न सूट
फिरन डिजाइन वाले सूट के भी कई पैटर्न आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इसे आप चुनकर अपना नया स्टाइल बना सकती हैं और ये आपको सबसे अलग स्टाइलिश लुक देंगे।
Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi
बनारसी पैटर्न चूड़ीदार सूट
एक उम्र के बाद रॉयल लुक देने वाले सूट ही सबसे ज्यादा जमत हैं। ऐसे बनारसी पैटर्न चूड़ीदार सूट भी आप अपने लिए बनवाकर स्टाइल कर सकती हैं। गोल स्टड्स इयररिंग्स पहन लुक कम्प्लीट करें।
Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi
धोती पैटर्न वाइट सूट सेट
शॉर्ट और चौड़े घेर वाले सूट आजकल कई सेलिब्रिटीज पहनना पसंद कर रहे हैं। आप इस तरह का धोती पैटर्न सूट सेट भी अपने पसंदीदा रंग में चुन सकती हैं। ये काफी सोबर लगते हैं।
Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi
अंब्रैला पैटर्न लॉन्ग शरारा सूट
आपको ज्यादातर प्लेन सूट के साथ में ऐसे अंब्रैला पैटर्न लॉन्ग शरारा सूट के काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसे आप हर एक मौके पर वियर करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi
ट्रपल स्लिट वेलवेट कुर्ता पैंट
आप हैवी लुक के लिए गोटा-पट्टी लेस को आउटलाइंस, स्लीव्स, नेकलाइन व दुपट्टे में लगवाकर ऐसा ट्रपल स्लिट वेलवेट कुर्ता पैंट बनवा सकती हैं। ये लुक में जान डालने का काम करेगा।