Hindi

75+ में भी दादी-नानी लगेंगी स्टाइलिश, चुनें Shabana Azmi से सूट डिजाइन

Hindi

जरी वर्क पार्टी वियर सूट

घुटने तक की लेंथ वाले सलवार-सूट एक बार फिर से फैशन में नजर आ रहे हैं। इस तरह जरी वर्क सूट सादगी को रीप्रिजेंट करते हैं। आप चाहें तो दुपट्टे को स्किप कर जैकेट वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi

सिल्क पैंट-सूट कंट्रास्ट दुपट्टा

पंजाबी जूती के साथ कुछ स्टाइलिश पहनना है तो आप ऐसे सिल्क पैंट-सूट वियर करें। इसे कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ कैरी करना बिल्कुल भी न भूलें। ये आपको एकदम यूनिक स्टाइल देगा। 

Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi

फिरन स्टाइल लूज पैटर्न सूट

फिरन डिजाइन वाले सूट के भी कई पैटर्न आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इसे आप चुनकर अपना नया स्टाइल बना सकती हैं और ये आपको सबसे अलग स्टाइलिश लुक देंगे। 

Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi

बनारसी पैटर्न चूड़ीदार सूट

एक उम्र के बाद रॉयल लुक देने वाले सूट ही सबसे ज्यादा जमत हैं। ऐसे बनारसी पैटर्न चूड़ीदार सूट भी आप अपने लिए बनवाकर स्टाइल कर सकती हैं। गोल स्टड्स इयररिंग्स पहन लुक कम्प्लीट करें।

Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi

धोती पैटर्न वाइट सूट सेट

शॉर्ट और चौड़े घेर वाले सूट आजकल कई सेलिब्रिटीज पहनना पसंद कर रहे हैं। आप इस तरह का धोती पैटर्न सूट सेट भी अपने पसंदीदा रंग में चुन सकती हैं। ये काफी सोबर लगते हैं। 

Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi

अंब्रैला पैटर्न लॉन्ग शरारा सूट

आपको ज्यादातर प्लेन सूट के साथ में ऐसे अंब्रैला पैटर्न लॉन्ग शरारा सूट के काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इसे आप हर एक मौके पर वियर करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Shabana Azmi/instagram
Hindi

ट्रपल स्लिट वेलवेट कुर्ता पैंट

आप हैवी लुक के लिए गोटा-पट्टी लेस को आउटलाइंस, स्लीव्स, नेकलाइन व दुपट्टे में लगवाकर ऐसा ट्रपल स्लिट वेलवेट कुर्ता पैंट बनवा सकती हैं। ये लुक में जान डालने का काम करेगा।

Image credits: Shabana Azmi/instagram

कुर्ती के लिए सबसे स्टाइलिश हेयरस्टाइल, यहां से लें 7 ट्रेंडी Ideas

ऐश्वर्या राय से लें अनारकली स्टाइलिंग टिप्स, दिखें स्लिम एंड ब्यूटीफुल

ऑर्गेंजा साड़ी वार्डरोब में रखने से पहले इन 10 बातों पर गौर करें

चेहरे पर अटक जाएंगी BF की निगाहें, करें Suhana Khan सा ग्लोइंग Makeup