Hindi

कौन पहनाती हैं Nita Ambani को साड़ी, 2 मिनट में सीखें Saree ड्रेप करना

Hindi

साड़ी का 5000 साल का इतिहास

भारतीय साड़ी का इतिहास 5000 साल से भी ज्यादा पुराना है। यह आज भी सबसे खूबसूरत ड्रेस मानी जाती हैं। हर उम्र की महिलाएं इसे पहनने का शौक रखती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉली जैन ने साड़ी पहनाने को बनाया बिजनेस

डॉली जैन साड़ी को लोग बतौर साड़ी ड्रेप स्टाइलिश जानते हैं। अलग-अलग तरीके से साड़ी कैसे ड्रेप करते हैं उनसे आसानी से सिख सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी की पर्सनल साड़ी ड्रेसर

भारत की सबसे रिच लेडी नीता अंबानी की साड़ी ड्रेप डॉली जैन ही कहरती हैं। वो श्लोका, ईशा और राधिका मर्चेंट को भी साड़ी पहनाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं कस्टमर

वहीं दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, कैटरीना कैफ,प्रियंका चोपड़ा समेत कई ऐसी हीरोइनें हैं जो डॉली से साड़ी स्टाइल कराती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाखों में करती हैं चार्ज

डॉली जैन एक साड़ी पहनाने के 2 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। वो बड़े आराम से साड़ी को स्टाइल कर देती हैं। उन्होंने बताया कि साड़ी को झटपट भी पहना जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉली जैन ने बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड

2011 में, डॉली जैन सबसे तेज़ साड़ी पहनने वाली (18.5 सेकंड) बनीं। उन्होंने अपना नाम बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।

Image credits: Instagram
Hindi

357 तरह से साड़ी पहना सकती हैं

डॉली जैन राजस्थानी, गुजराती, हैदराबादी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसे साड़ी  स्टाइल किया जाता है उसमें पारंगत हो गई हैं। वो 357 अलग-अलग तरीकों से साड़ी ड्रेप कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यहां से सीखें साड़ी पहनना

साड़ी को कैसे सिंपल तरीके से तुरंत पहना जा सकता है। इस लिंक पर क्लिक करके सीख सकते हैं। डॉली जैन से सीखें 2 मिनट से भी कम वक्त में साड़ी पहनना।

Image credits: Instagram

5 मिनट में पुराने ब्लाउज से बनाएं नया Latest Designer ब्लाउज

75+ में भी दादी-नानी लगेंगी स्टाइलिश, चुनें Shabana Azmi से सूट डिजाइन

कुर्ती के लिए सबसे स्टाइलिश हेयरस्टाइल, यहां से लें 7 ट्रेंडी Ideas

ऐश्वर्या राय से लें अनारकली स्टाइलिंग टिप्स, दिखें स्लिम एंड ब्यूटीफुल