Hindi

5 मिनट में पुराने ब्लाउज से बनाएं नया Latest Designer ब्लाउज

Hindi

पुराने से नया ब्लाउज कैसे बनाएं?

पुराने ब्लाउज को नए डिजाइनर ब्लाउज में बदलने के लिए कुछ आसान टिप्स। गोटा पट्टी, बटन, डीप कट, टसल्स और मिरर वर्क जैसे एलिमेंट्स का इस्तेमाल करके अपने ब्लाउज को स्टाइलिश बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी या लेस लगाएं

सबसे पहले गोटा पट्टी, झुमके वाली लेस या साटन रिबन लें। ब्लाउज के स्लीव्स, नेकलाइन और बॉर्डर पर सिलकर या फैब्रिक गोंद की मदद से चिपकाएं। इससे ब्लाउज तुरंत नया और स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

बटन बदलें या ऐड करें

ब्लाउज के पुराने बटन हटा दें और उनकी जगह चमकीले, स्टोन-स्टडेड या मेटैलिक बटन लगाएं। यह एक छोटा चेंज है, लेकिन इससे ब्लाउज का पूरा लुक बदल जाती है।

Image credits: social media
Hindi

पीठ में डीप कट डिजाइन

ब्लाउज के पिछले हिस्से में एक डीप कट डिजाइन बनाएं। कट के किनारों पर पतली पाइपिंग या लेस लगाएं। डीप कट डिजाइन आपके ब्लाउज को फैशनेबल और मॉडर्न लुक देगा।

Image credits: Social media
Hindi

टसल्स या लटकन लगाएं

ब्लाउज के स्लीव्स, बैक टाई या नेकलाइन के किनारों पर टसल्स या लटकन लगाएं। यह तुरंत ही ब्लाउज को एक डिजाइनर लुक देगा और इसे एथनिक या पार्टी वियर चूज करें।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क या पैचवर्क लगाएं

छोटे मिरर, सीक्विन्स या फैंसी फैब्रिक पैच लें और ब्लाउज पर डिजाइन बनाकर इन्हें चिपकाएं या सिलाई करें। इसे गर्दन या कंधों के पास लगाने से ब्लाउज सुंदर लगेगा और डिजाइनर लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

नेट या शीयर फैब्रिक लगाएं

ब्लाउज की फ्रंट या बैक नेकलाइन के ऊपर नेट या शीयर फैब्रिक ऐड करें। इसे स्लीव्स में भी लगाया जा सकता है। यह ब्लाउज को एक एलिगेंट और सॉफिस्टिकेटेड लुक देगा।

Image credits: trapti dimri/instagram
Hindi

स्लीव्स को हटाएं या बदलें

यदि ब्लाउज में स्लीव्स हैं, तो उन्हें हटाकर स्लीवलेस या कैप स्लीव्स बना लें। या फिर स्लीव्स को कॉन्ट्रास्टिंग फैब्रिक से बदल दें। इससे ब्लाउज का लुक पूरी तरह से बदल सकता है।

Image credits: instagram

75+ में भी दादी-नानी लगेंगी स्टाइलिश, चुनें Shabana Azmi से सूट डिजाइन

कुर्ती के लिए सबसे स्टाइलिश हेयरस्टाइल, यहां से लें 7 ट्रेंडी Ideas

ऐश्वर्या राय से लें अनारकली स्टाइलिंग टिप्स, दिखें स्लिम एंड ब्यूटीफुल

ऑर्गेंजा साड़ी वार्डरोब में रखने से पहले इन 10 बातों पर गौर करें