Hindi

चाय के धब्बों से हैं परेशान? ये सफेद चीज 2 मिनट में कर देगी साफ

Hindi

दांत के साथ धब्बे साफ करेगा टूथपेस्ट

रोजाना ब्रश करने के लिए हर कोई टूथपेस्ट का इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं ये बड़े-बड़े धागधबबे छुटाने की ताकत रखता है। आप इससे घर की सफाई भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टूथपेस्ट से कैसे करें सफाई

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि टूथफेस्ट का इस्तेमाल किन चीजों को साफ करने के लिए कर सकते हैं, खास बात है कि टूथपेस्ट दाग-धब्बों को केवल 2 मिनट में हटा देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फोन कवर साफ करें

अक्सर फोन कवर धूल-धब्बों से गंदा हो जाता है, इसे साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का यूज करें। ब्रश में टूथपेस्ट लेकर धब्बों वाली जगह रगड़ें और पानी से धो लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

खत्म हो जाएंगे लिप्सटिक के दाग

कई बार कपड़ों और दीवारों पर लिप्सटिक के दाग गंदे लगने लगते हैं। इसे हटाने के लिए आप टूथपेस्ट को धब्बे वाली जगह लगाकर छोड़ दें और थोड़ी देर गील कपड़े से साफ करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चाय के दाग होंगे साफ

चाय के दागे दीवारों से लेकर कपड़ों तक में लग जाते हैं,जिन्हें छुड़ाना आसान नहीं होता। आप इसे टूथपेस्ट की मदद से मिनटों में साफ कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंक करे क्लीन

जिस सिंक में खड़े होकर हम अक्सर काम करते हैं, उसे साफ करने में टूथपेस्ट बहुत काम आ सकता है। आप मेहनत करने की बजाय इस इजी ट्रिक को फॉलो करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टूथपेस्ट से क्लीन करें प्रेस

कपड़ो को स्त्री करते-करते प्रेस गंदा हो जाता है, ऐसे में अगर इसे साफ करना चाहती हैं तो टूथपेस्ट का सहारा ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

साड़ी-लहंगे से अलग, करवाचौथ पर पहनें ये खूबसूरत Indo Western Dress

पितृ पक्ष में महिलाओं के लिए वर्जित 6 काम | पितृ दोष से बचें

कौन पहनाती हैं Nita Ambani को साड़ी, 2 मिनट में सीखें Saree ड्रेप करना

5 मिनट में पुराने ब्लाउज से बनाएं नया Latest Designer ब्लाउज