Hindi

साड़ी-लहंगे से अलग, करवाचौथ पर पहनें ये खूबसूरत Indo Western Dress

Hindi

करवाचौथ ड्रेस 2024

हर बार करवाचौथ पर साड़ी-लहंगा और सलवार सूट पहनकर बोर हो गई हैं तो हम आपके लिए रेड इंडो वेस्टर्न ड्रेस का शानदार कलेक्शन लाये हैं जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर इंडो वेस्टर्न

फेस्टिवल पर वेस्टर्न लुक का तड़का लगाते हुए मरुन साटन ब्रीड स्कर्ट विद डिजाइनर टॉप कैरी कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लगते हैं। आप इसे कैरी महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस फॉर वुमन

आप फ्लोलर स्कर्ट के साथ हैवी ब्लाउज और डिजाइनर जैकेट कैरी करें। ये करवाचौथ लुक में चार चांद लगा देगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों जगह ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट इंडो वेस्टर्न ड्रेस

आजकल प्लीटेड स्कर्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो इसे चुनें। जहां आप प्लेन स्कर्ट को थाई स्लिट कुर्ती के साथ स्टाइल कर अट्रेक्टिव लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्रिप्ड जंपसूट

जंपसूट करवाचौथ पर जी हां। साड़ी स्टाइल का ये जंपसूट आप करवाचौथ पर वियर करें जो अटायर में फ्यूजन जोड़ देगा। ऑनलाइन इस तरह की ड्रेस आराम से मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी इंडो वेस्टर्न गाउन

वहीं अगर आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की गाउन कैरी कर सकती हैं। रेड कलर में प्लीटेड गाउन मार्केट में 2-3 हजार में मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वन शोल्डर गाउन

ये गाउन काफी स्टाइलिश है। आप फेस्टिव में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो इससे बेस्ट ऑप्शन नहीं मिलेगा। बाजार-ऑनलाइन ऐसी ड्रेस बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट इंडो वेस्टर्न ड्रेस

ड्रिप्ड स्कर्ट के साथ जैकेट डिजाइन टॉप और हैवी दुपट्टा करवाचौथ लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप इसे नो जूलरी और मिनिमल मेकअप संग स्टाइल कर सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest