अगर आप अपने लुक को हॉट बनाना चाहती हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह ऐसा हॉल्टर नेक वाला फ्लोरल वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। फिटिंग के लिए नेट भी लगवा सकती हैं।
फिलहाल ऐसे एथनिक ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप भी चिकनकारी वर्क इन्फिनिटी ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं।
अगर आप अपने ब्लाउज डिजाइन को हॉट बनाना चाहती हैं तो आप जीरो नेक में फुल स्लीव इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन को भी पहन सकती हैं।
श्वेता बच्चन का ये सेमी स्लीव वाला ब्लाउज डिजाइन लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी डीप नेक पैटर्न में ऐसा इन्फिनिटी ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
आप किसी प्रिंटेड साड़ी के साथ भी ये एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इस तरह के प्रिंटेड पैटर्न इन्फिनिटी ब्लाउज हमेशा सुंदर लगते हैं और इनकी स्वील आप कम ज्यादा करा सकती हैं।
सेमी स्लीव्स के साथ इस तरह के डीप वी नेक इन्फिनिटी ब्लाउज हमेशा कमाल के लगते हैं। आप इनको साड़ी के साथ आंख बंद करके पेयर कर सकती हैं। ये बहुत की डीसेंट लुक देते हैं।
स्टोन और एंब्रायडरी वर्क में पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश कर रही हैं तो ऐसा इन्फिनिटी ब्लाउज पैटर्न आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इसे हैवी चोकर के साथ आलिया के जैसे स्टाइल करें।