Hindi

कपूर सूंघने से क्या होता है?

Hindi

सेहत के लिए कपूर सूंघने के फायदे

कपूर का इस्तेमाल न सिर्फ पूजा पाठ में किया जाता है, बल्कि इसे सेहत के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको कपूर सूंघने के फायदे बताएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

माइग्रेन से राहत

कपूर सूंघने से माइग्रेन के दर्द से राहत मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाचन तंत्र में सुधार

कपूर सूंघने से पाचन तंत्र में सुधार होता है और अपच, गैस और एसिडिटी जैसी समस्या से राहत मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कपूर का उपयोग

कपूर का उपयोग स्किन केयर, हेयर केयर और सेहत के अलावा पूजा पाठ के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नेगेटिव एनर्जी होगी दूर

 कपूर सूंघने से शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

चिंता और तनाव से राहत

कपूर सूंघने से स्ट्रेस एवं चिंता की दिक्कत दूर होती है। इसे नियमित सूंघने से सेहत को कई लाभ मिलेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

डॉक्टर से पहले ले सलाह

कपूर को सूंघने के फायदे जरूर हैं, लेकिन यदि किसी को एलर्जी की परेशानी है, तो पहले अपने डॉक्टर से इस बारे में परामर्श लें फिर इसे सूंघे।

Image credits: Freepik

कैसे हुई बेलपत्र की उत्पत्ति?, मां पार्वती से है खास संबंध

Infinity Blouse के सबसे लेटेस्ट डिजाइन, डांडिया नाइट में मचा देंगे धूम

लौट आया मोटी Gold Chain का फैशन, Jiya Shankar की ज्वेलरी चुरा लेगी दिल

Bridal Blouse बनवाते वक्त दुल्हनों से हो जाती हैं 8 Silly Mistakes