कृष्णा कॉटेज फेम ईशा कोप्पिकर 19 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के कुछ साड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
ईशा कोप्पिकर ब्लैक साड़ी में बवाल लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी पार्टी या इवेंट में पहनकर जा सकती हैं। हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ईशा ने फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी पहन रखी है। एक्ट्रेस की इस साड़ी लुक को 35 की महिलाएं कॉपी करके एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
ईशा कोप्पिकर मैरुन प्लेन साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप घर पर स्टाइल कर सकती हैं। 1000 रुपए के अंदर इस तरह की साड़ी मिल जाएगी।
कढ़ाई की नेट की साड़ी में ईशा गॉर्जियस और सेक्सी लुक दे रही हैं। रेडी टू वियर साड़ी को आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। सीक्वेंस ब्लाउज साड़ी के लुक में इजाफा कर रही है।
पिंक और ऑरेंज कलर मिक्स साड़ी पर थ्रेड का सुंदर काम किया गया है।साड़ी को ग्लॉसी लुक देने के लिए बॉर्डर पर मिरर का काम किया गया है।
आने वाले पर्व त्योहार में आप इस कलर की साड़ी को पहन सकती हैं। येलो साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। साड़ी के लुक को इंहेंस करने के लिए अदाकारा ने बेल्ट लगाया है।