2024 के सबसे फेमस ट्रेंड्स, साड़ी-सूट संग पहनें Trendy Earrings Design
Other Lifestyle Sep 19 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
डिजाइनर इयररिंग्स 2024
आजकल साड़ी-लहंगे के साथ गोल्ड जूलरी बहुत कम पहनी जाती है, ऐसे में अगर आप स्टाइलिश इयररिंग्स की तलाश में हैं तो यहां अच्छा कलेक्शन चेक कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेटेस्ट इयररिग्स डिजाइन
हैवी इयररिंग्स पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए स्टोन रोज सिल्वर इयररिंग्स चुनें। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेंडी इयररिंग्स डिजाइन
पर्ल-गोल्ड वर्क पर तैयार ऐसे इयररिंग्स सूट के साथ काफी प्यारे लगते हैं। बाजार में इस तरह के बाले 100-200 रुपए में आरा से मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
यूनिक इयररिंग्स डिजाइन
वहीं, गर्ल्स में इन दिनों सिल्वर इयररिंग्स का ट्रेंड है। आप कुछ पहनना चाहती हैं तो मून डिजाइन पर इसे चुनें। ये एथनिक वियर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टेटमेंट इयररिंग्स डिजाइन
लॉन्ग चेन पर बटरफ्लाई स्टेटमेंट इयररिंग सभी पर अच्छे लगते हैं। अगर आप स्टाइल मेंनटेन रखना चाहती हैं तो कलेक्शन में ऐसा इयररिंग्स जरूर शामिल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
इयररिंग्स विद स्टोन
राउंड शेप इयररिंग्स वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप ऑफिस गोइंग वुमन हैं तो स्टोन वर्क पर ऐसा इयररिंग्स अपने साथ जरूर रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल इयररिंग्स डिजाइन
पर्ल वर्क काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। आप इस तरह के इयररिंग्स पहन सकती हैं। आउटफिट सिंपल है और उसे हैवी लुक देना है तो पर्ल इयररिंग्स को ऑप्शन बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पार्टी वियर इयररिंग्स डिजाइन
पर्ल-डायमंड पर तैयार ये इयररिंग्स कुछ ज्यादा प्यारे लग रहे हैं। आप ऐसे इयररिंगस अपने पास जरूर रखें। ये साड़ी से लेकर लहंगे तक को अट्रेक्टिव बनाते हैं।