Hindi

साड़ी का रंग जाएगा खिल, चुनें सॉफ्ट Silk के 8 Boat Neck Blouse

Hindi

ब्रोकेड सिल्क बनारसी ब्लाउज

पिस्ता ग्रीन कलर का ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। नवरात्रि में इस तरह के ब्लाउज आप पर खूब फबेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट बोटनेक सिल्क ब्लाउज

ग्रीन साड़ी में मैजेंटा पिंक कलर का प्लेन सिल्क बोट नेक ब्लाउज मानों लाइमलाइट चुरा रहा है। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ चोकर और हैवी ईयरिंग्स कैरी करनी चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन सिल्क रेड ब्लाउज

हैवी साड़ी के साथ हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज पहनने का फैशन मानों पुराना हो गया हो। एंब्रॉयडरी सिल्क साड़ी के साथ प्लेन बोट नेक डिजाइन ब्लाउज पहनकर आप गॉर्जियस दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट बनारसी सिल्क ब्लाउज

प्लेन की जगह आप कटआउट वर्क वाला भी सिल्क ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेकलाइन के साथ ही नीचे की तरफ बॉटम में भी कटवर्क दिया रहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रोकेड पिस्ता कलर ब्लाउज

पिस्ता ग्रीन कलर का ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। नवरात्रि में इस तरह के ब्लाउज आप पर खूब फबेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट की-होल बोटनेट ब्लाउज

ऑर्गेंजा या फिर टिशू सिल्क साड़ियों के साथ फ्रंट की होल बोटनेट ब्लाउज बनवाएं। ऐसे ब्लाउज में आप अच्छी तरह से फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी सिल्क बोटनेक ब्लाउज

सिल्क में अगर प्लेन ब्लाउज पहनने का मन नहीं है तो आप नेकलाइन में एंब्रॉयडरी वर्क भी चूज कर सकती हैं। आपको इसमें जरी वर्क से लगाकर गोटा पट्टी वर्क भी मिल जाएगा।

Image credits: pinterest

करवा चौथ में अधूरा न रह जाए श्रृंगार, 600 रु में भर लें Makeup Kit

साड़ी या लहंगा? Halter Neck Blouse हर ड्रेस पर चमकेगा, चुनें ये डिजाइन

जितिया 2024: पहनें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड 8 पीले लहंगे, लगें खिली-खिली

2024 के सबसे फेमस ट्रेंड्स, साड़ी-सूट संग पहनें Trendy Earrings Design