पिस्ता ग्रीन कलर का ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। नवरात्रि में इस तरह के ब्लाउज आप पर खूब फबेंगे।
ग्रीन साड़ी में मैजेंटा पिंक कलर का प्लेन सिल्क बोट नेक ब्लाउज मानों लाइमलाइट चुरा रहा है। आपको ऐसे ब्लाउज के साथ चोकर और हैवी ईयरिंग्स कैरी करनी चाहिए।
हैवी साड़ी के साथ हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज पहनने का फैशन मानों पुराना हो गया हो। एंब्रॉयडरी सिल्क साड़ी के साथ प्लेन बोट नेक डिजाइन ब्लाउज पहनकर आप गॉर्जियस दिख सकती हैं।
प्लेन की जगह आप कटआउट वर्क वाला भी सिल्क ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेकलाइन के साथ ही नीचे की तरफ बॉटम में भी कटवर्क दिया रहता है।
पिस्ता ग्रीन कलर का ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। नवरात्रि में इस तरह के ब्लाउज आप पर खूब फबेंगे।
ऑर्गेंजा या फिर टिशू सिल्क साड़ियों के साथ फ्रंट की होल बोटनेट ब्लाउज बनवाएं। ऐसे ब्लाउज में आप अच्छी तरह से फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
सिल्क में अगर प्लेन ब्लाउज पहनने का मन नहीं है तो आप नेकलाइन में एंब्रॉयडरी वर्क भी चूज कर सकती हैं। आपको इसमें जरी वर्क से लगाकर गोटा पट्टी वर्क भी मिल जाएगा।