Hindi

करवा चौथ में अधूरा न रह जाए श्रृंगार, 600 रु में भर लें Makeup Kit

Hindi

करवाचौथ में मेकअप किट

करवाचौथ में श्रृंगार अधूरा न रह जाए इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। मेकअप किट अगर नहीं तैयार है तो आप कम बजट में किट भर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Blue heaven makeup kit

Blue heaven की मेकअप किट कॉम्बो 299 रु में मिल जाएगा। आपको इसमें 10 मेकअप प्रोडक्ट मिलेंगे जिसमें मैट लिपिस्टिक, आईलाइनर, मस्कारा, काजल, फाउंडेशन आदि शामिल होंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

SHISHI HD Waterproof Makeup Kit

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप SHISHI की मेकअप किट 499 रु के अंदर खरीद सकती हैं। इसमें आपको मेकअप ब्रश से साथ मेकअप के सभी जरूरी पीस भी मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

lakme makeup

लैक्मे की मेकअप किट आप 1,550 रु में खरीद सकती हैं। वहीं सलेक्टेड आइटम्स जैसे फाउंडेशन 163 रु, काजल 83 रु,लिपिस्टिक 227 रु और मस्कारा 256 रु में खरीद मेकअप पूरा कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

TOROKA Makeup Combo Kit

कम्प्लीट मेकअप किट के लिए आप amazon से OROKA Makeup Combo Kit के मेकअप आइटम्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 399 रु में आपको सभी जरूरी मेकअप्स मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

Volo Beauty Makeup Kit

flipkart में Volo Beauty Makeup Kit में मेकअप के 18 पीस अवेलेबल हैं। आपको पूरी मेकअप किट ₹598 में मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

GROOVS MAKEUP KIT

7 मेकअप आइटम्स वाली GROOVS MAKEUP KIT आपको flipkart में 495 रु में मिल जाएगी। इसमें न्यूड आईशैडो के साथ मेकअप ब्रश भी शामिल हैं।

Image credits: pinterest

साड़ी या लहंगा? Halter Neck Blouse हर ड्रेस पर चमकेगा, चुनें ये डिजाइन

जितिया 2024: पहनें सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड 8 पीले लहंगे, लगें खिली-खिली

2024 के सबसे फेमस ट्रेंड्स, साड़ी-सूट संग पहनें Trendy Earrings Design

चांदी नहीं शादी के लिए चुनें ये Bridal Payal Design, मिलेगा शानदार लुक