साड़ी के साथ कौन सी हेयरस्टाइल चुनें। ये महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है, अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रही हैं तो अब टेंशन लेनी की जरूरत नहीं है।
वैसे साड़ी के साथ जूड़ा खिलकर लुक देता है। बाल लंबे हो,छोटे या फिर मीडियम लेंथ। बन हर किसी पर खिलता है,ऐसे में साडी़ के साथ प्लेन बन बना सकती हैं।
बालों को वॉल्यूम देते हुए मैसी हेयर स्टाइल इन दिनों खूब पसंद की जा रही है। अगर आप भी जाह्नवी जैसी सुंदर दिखना चाहती हैं तो इसे स्टाइल कर प्यारी लग सकती हैं।
मीडिल पार्ट पर फ्लीक्स के साथ मिड बन हेयरस्टाइल मैरिड वुमन पर प्यारी लगेगी। ये न तो ज्यादा स्टाइलिश और न सिंपल। अगर आप कुछ अलग चुनना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें।
ट्रेडिशनल साड़ी को सिंपल-सोबर लुक देते हुए आप इस तरह का लो बन कैरी कर सकती हैं। ये बनाने में काफी इजी होती है, आप इसे गजरे की बजाय फूलों से सजाएं।
यंग गर्ल्स अनन्या पांडे जैसी ओपन स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल चुनें। ये सिजलिंग लुक देने के लिए बेस्ट है,इसमें थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन आपको कमाल का लुक जरूर मिलेगा।
वहीं बनारसी या फिर साउथ इंडियन साड़ी के साथ हाई बन प्यारा लगता है, आप इसे बन रोलर की मदद से बना सकती हैं। इसे गजरे से सजाना मत भूलिएगा।
कर्ल हेयर अक्सर बालों को खूबसूरत बना देते हैं। यहां पर नेट रफल साड़ी के साथ इसे कैरी किया गया है, आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो हैवी लुक के लिए इसे कैरी कर सकती हैं।
अगर आपके बाल लंबे हैं और आप बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह की वेवी हेयरस्टाइल चुनें। इसे आप मिड-ओपन और साइड तीनों पार्ट में कैरी सकती हैं।