Hindi

सिंपल से लेकर पार्टी तक, साड़ी के लिए यहां देखें Hairstyle Guide

Hindi

हेयरस्टाइल फॉर साड़ी

साड़ी के साथ कौन सी हेयरस्टाइल चुनें। ये महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी होती है, अगर आप भी इस दिक्कत से जूझ रही हैं तो अब टेंशन लेनी की जरूरत नहीं है। 

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी हेयरस्टाइल

वैसे साड़ी के साथ जूड़ा खिलकर लुक देता है। बाल लंबे हो,छोटे या फिर मीडियम लेंथ। बन हर किसी पर खिलता है,ऐसे में साडी़ के साथ प्लेन बन बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पार्टी साड़ी हेयरस्टाइल

बालों को वॉल्यूम देते हुए मैसी हेयर स्टाइल इन दिनों खूब पसंद की जा रही है। अगर आप भी जाह्नवी जैसी सुंदर दिखना चाहती हैं तो इसे स्टाइल कर प्यारी लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल साड़ी हेयरस्टाइल

मीडिल पार्ट पर फ्लीक्स के साथ मिड बन हेयरस्टाइल मैरिड वुमन पर प्यारी लगेगी। ये न तो ज्यादा स्टाइलिश और न सिंपल। अगर आप कुछ अलग चुनना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इजी साड़ी हेयरस्टाइल

ट्रेडिशनल साड़ी को सिंपल-सोबर लुक देते हुए आप इस तरह का लो बन कैरी कर सकती हैं। ये बनाने में काफी इजी होती है, आप इसे गजरे की बजाय फूलों से सजाएं। 

Image credits: social media
Hindi

हेयरस्टाइल विद साड़ी

यंग गर्ल्स अनन्या पांडे जैसी ओपन स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल चुनें। ये सिजलिंग लुक देने के लिए बेस्ट है,इसमें थोड़ा वक्त जरूर लगता है लेकिन आपको कमाल का लुक जरूर मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्राइडल हेयरस्टाइल फॉर साड़ी

वहीं बनारसी या फिर साउथ इंडियन साड़ी के साथ हाई बन प्यारा लगता है, आप इसे बन रोलर की मदद से बना सकती हैं। इसे गजरे से सजाना मत भूलिएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल

कर्ल हेयर अक्सर बालों को खूबसूरत बना देते हैं। यहां पर नेट रफल साड़ी के साथ इसे कैरी किया गया है, आप सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो हैवी लुक के लिए इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेवी हेयरस्टाइल विद साड़ी

अगर आपके बाल लंबे हैं और आप बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं करती हैं तो इस तरह की वेवी हेयरस्टाइल चुनें। इसे आप मिड-ओपन और साइड तीनों पार्ट में कैरी सकती हैं। 

Image credits: Niti Taylor/instagram

बनारसी साड़ी पर लगे जिद्दी दाग, ये सफेद चीज कर देगी चुटकियों में साफ

क्या है लहंगा और लांचा में अंतर, आप भी तो नहीं खरीद लाएं गलत डिजाइन

साड़ी का रंग जाएगा खिल, चुनें सॉफ्ट Silk के 8 Boat Neck Blouse

करवा चौथ में अधूरा न रह जाए श्रृंगार, 600 रु में भर लें Makeup Kit