Hindi

करीना कपूर सी लगेंगी फैशनेबल Diva, साड़ी संग चुनें Crescent Earrings

Hindi

करीना के 25 साल सिनेमा में

एक्ट्रेस करीना कपूर ने सिनेमा में 25 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। एक्ट्रेस अमित अग्रवाल की विंटेज बनारसी साड़ी संग बेहत खूहसूरत नजर आईं।

Image credits: our own
Hindi

कमला दिखें मून ईयरिंग्स

करीना ने बनारसी साड़ी-गाउन संग गोल्ड Crescent Earrings चुनें। साथ ही मैचिंग डायमंड हार और रूबी-एमरॉल्ड रिंग कमाल लगी।

Image credits: our own
Hindi

Crescent Earrings का कमाल फैशन

आप भी करीना कपूर की तरह बनारसी सिल्क साड़ी के साथ हैवी झुमकों की जगह Crescent Earrings और हार पहन सकती हैं। जानिए मून ईयरिंग्स के कुछ डिजाइंस के बारे में

Image credits: our own
Hindi

पर्ल-मून ईयरिंग्स

अगर छोटी ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो पर्ल के साथ अटैच क्रिसेंट ईयररिंग आसानी से मिल जाएंगी। आपको ऐसी ईयरिंग्स से क्लासी लुक मिलेगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

चेन-मून ईयरिंग्स

पतली इयररिंग्स में आपको स्टार के साथ में मून का डिजाइन भी मिल जाएगा। ऐसे इयररिंग्स से मैचिंग नेकलेस भी आप पहन सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

ब्रॉड गोल्ड क्रीसेंट ईयरिंग्स

गोल्डन में ब्रॉड प्लेट के साथ बने हुए मून डिजाइन इन दिनों फैशन में हैं। ऐसे ईयररिंग्स आप ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट्स में भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

स्टार-मून ईयरिंग्स

चेन ईयररिंग्स पहनने का मन है तो आपको इसमें भी अर्धचंद्राकार डिजाइन के साथ स्टार का डिजाइन मिल जाएगा। साड़ी संग लेटेस्ट डिजाइन के ईयरिंग्स गॉर्जियस लुक देंगे।

Image credits: PINTEREST

तुलसी में दीप कब न जलाएं

नाच उठेगा देखने वाले का मन! नवरात्रि में पहनें 8 Peacock Design Blouse

कलीदार से पटियाला तक, करवा चौथ के लिए देखें बेस्ट Salwar Suit Design

5000 साल पुरानी Lipstick का हिंदी नाम सुन जोर से छूट पड़ेगी हंसी!