साड़ी खरीदते वक्त कपड़े की क्वालिटी जरूर चेक करें। असली जॉर्जेट में हल्कापन और लहराते हुए फ्लो की खूबी होती है। मिक्स फैब्रिक की क्वालिटी लो हो जाती है ।
जॉर्जेट साड़ी हल्की होती है। पहनने में काफी कंफर्टेबल होती है। अगर आप एंब्रॉयडरी वाली साड़ी खरीदती हैं तो उसका वजन थोड़ा बढ़ा रहता है।
साड़ी की बुनाई और सिलाई की क्वालिटी पर ध्यान दें। अगर साड़ी पर कढ़ाई, प्रिंट या पत्थर का काम है, तो यह सुनिश्चित करें कि वह मजबूत हो और समय के साथ उधड़े नहीं।
अगर आप ज्यादा गहरे रंग की साड़ी खरीदती हैं तो फिर यह दुकानदार से तय कर लें कि इसका रंग निकलेगा तो नहीं। क्योंकि गहरे रंग की साड़ी से रंग छोड़ता है और कलर फेड हो जाता है।
जॉर्जेट साड़ी की लंबाई और चौड़ाई आपके शरीर और स्टाइल के हिसाब से सही होनी चाहिए। आमतौर पर साड़ियां 5.5 से 6 मीटर लंबी होती हैं, जो पल्लू और प्लेट्स के लिए पर्याप्त होनी चाहिए।
साड़ी में अगर ब्लाउज पीस है तो फिर इसे खोलकर जरूर चेक करना चाहिए कि साड़ी 6 मीटर से ज्यादा लंबी है कि नहीं। कई बार दुकानदार झूठ बोलकर साड़ी बेच देते हैं।
जॉर्जेट साड़ी खरीदते समय अलग-अलग दुकानों या ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कीमत की तुलना करें। सस्ती कीमतों पर मिलने वाली साड़ियां हमेशा अच्छी क्वालिटी की नहीं होती है।