Hindi

चनिया चोली में राधिका सा छलकेगा नूर, गरबा के लिए 7 Makeup Tips

Hindi

गरबा के लिए मेकअप टिप्स

नवरात्रि में देवी मां की पूजा के साथ ही लोगों  में गरबा का खासा क्रेज रहता है। आप चनिया-चोली के साथ स्वेट प्रूफ बेहतरीन मेकअप कर फेस्टिवल में चमक जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

शिमरी आईज

गरबा में वाटरप्रूफ बेस मेकअप करने के बाद आप अपनी आंखों को हाईलाइट कर सकती हैं। आंखों में शिमरी मेकअप के लिए आईशैडो की मदद से शिमरी टच दें। वाटरप्रूफ काजल लगाना न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्रामेटिक आई मेकअप

चनिया चोली संग आप आंखों के मेकअप के लिए ड्रामेटिक आई क्रिएट करें। इसके लिए आपको डिफरेंट कलर के आईशैडो इस्तेमाल करने होंगे। साथ में वाटरप्रूफ मस्कारा से लैश लुक इनहेंस करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं क्लासिक रेड लिपिस्टिक

गरबा नाइट में ट्रेडीशनल चनिया चोली के साथ लाल रंग की लिपस्टिक के डिफरेंट शेड्स ट्राई करें। रॉयल नाइट में आपका लुक क्लासी बन जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मैट लिपिस्टिक भी लगेगी कमाल

अगर आप ट्रेडीशनल से हटकर मॉर्डन लुक चाहती हैं तो क्लासिक रेड की जगह न्यूड लिपिस्टिक के शेड चुनें। आप आउटफिट के हिसाब से न्यूड लिपिस्टक का रंग चूज कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गरबा में लगाएं बोल्ड लाइनर

गरबा आउटफिट में हल्का मेकअप आपके लुक को डल कर सकता है। आंखों के मेकअप के लिए पतला नहीं बल्कि बोल्ड लाइनर लाइन चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

गरबा में ऑरेंज मोनोक्रोम मेकअप

ऑरेंज मोनोक्रोम मेकअप लुक में मोनो ब्लश को गालों में लगाएं और फिर कोरल पॉप क्रिएट करें। अब पलकों में भी सेम ब्लश इस्तेमाल करें। आप ऑरेंज लिपिस्टक संग मेकअप पूरा कर सकती हैं।

Image Credits: pinterest