Stud Earrings के लेटेस्ट डिजाइन, जो खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद
Other Lifestyle Sep 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
लेटेस्ट स्टड इयररिंग्स डिजाइन
वर्किंग वुमन से कॉलेज गर्ल्स ऐसे इयररिंग्स की तलाश में रहती हैं जो सिंपल होकर भी स्टाइलिश दिखे। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहती हैं तो स्टड इयररिंग्स की लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल डिजाइन स्टड इयररिंग्स
स्टार विद पर्ल लीफ पर बनें ये इयररिंग्स काफी प्यारे लग रहे हैं। इसे हर उम्र की महिला कैरी कर सकती है। बाजार में 400-500 रुपए में ऐसे इयररिंग्स मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइनर स्टड इयररिंग्स
वहीं कुछ अलग डिजाइन तो डियर डिजाइन पर ऐसे स्टाइड इयररिंग्स चुनें। ये यूनिक लुक के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन ऐसे इयररिंग्स बजट के हिसाब से मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड स्टड इयररिंग्स डिजाइन
बटरफ्लाई डिजाइन महिलाओं को काफी पसंद आती हैं, अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो ऐसे डायमंड स्टड चुनें। ये एथनिक वियर के साथ ज्यादा स्टाइलिश लुक देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स
हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स हर महिला के वॉर्डरोब में खासकर होने चाहिए। पर्ल-स्टोन दोनों पैटर्न पर इसे ऑप्शन बना सकती हैं, बाजार में 300 रुपए में मिलते-जुलते इयररिंग्स खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड स्टड इयररिंग्स
वहीं कुछ हैवी चाहिए तो सनफ्लावर डिजाइन में गोल्ड स्टड इयररिंग्स चुनें। बाजार में एक से बढ़कर ऐसे आर्टिफिशियल इयररिंग्स 100-200 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन स्टड इयररिंग्स डिजाइन
पार्टी वियर इयररिंग्स के लिए फ्लोरल स्टोन स्टड इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। आप चाहे तो इसे ऑफिस में भी वियर कर सकती हैं। ऑनलाइन ऐसे इयररिंग्स काफी डिमांड में हैं।