Hindi

डांडिया रास में जमकर थिरकने के लिए परफेक्ट है ये शॉर्ट लहंगे डिजाइंस

Hindi

ब्लैक नी लेंथ लहंगा

डांडिया रास में एकदम स्टाइलिश दिखने के लिए आप ब्लैक बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ कलीदार नी लेंथ लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ स्ट्रैपी ब्लैक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

जैकेट स्टाइल नी लेंथ लहंगा

लहंगे में एकदम स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए बेबी पिंक कलर का नी लेंथ लहंगा पहनें। उसके साथ डार्क पिंक कलर का ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और ऊपर से लाइट पिंक शॉर्ट जैकेट पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेंस नी लेंथ लहंगा

डांडिया रास में सबसे डिफरेंट और चमचमाती हुई नजर आने के लिए आप सीक्वेंस वर्क किया हुआ हैवी नी लेंथ लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ पिंक कलर का पफ स्लीव्स क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिल नी लेंथ लहंगा डिजाइन

लैवेंडर कलर में यंग गर्ल्स खूब खिलेंगी। आप डांडिया रास में इस तरीके का फ्रिल पैटर्न वाला नी लेंथ यानी कि घुटनों तक का लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नी लेंथ पॉकेट लहंगा

इन दिनों साइड पॉकेट लहंगे का ट्रेंड बहुत ज्यादा है, जो बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। आप ग्रीन बेस में पिंक फ्लावर डिजाइन नी लेंथ लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर नी लेंथ लहंगा

डांडिया रास में मल्टी कलर का लहंगा भी बहुत खूबसूरत लुक आपको दे सकता है। आप इसे मल्टी कलर में कलीदार और घुटनों तक की लेंथ का बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्कर्ट पैटर्न लहंगा

ग्रीन और गोल्डन कलर में आप नी लेंथ घेरदार लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ एल्बो स्लीव्स जीरो नेक ब्लाउज पहनें और फ्लावर ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image Credits: Pinterest