Hindi

सिंपल से स्टाइलिश तक, अपने लिए चुनें Unique Ring Designs

Hindi

वुमन रिंग डिजाइन

मैरिड वुमन हो या फिर अनमैरिड हर किस को रिंग पहनना पसंद होता है। अगर आप भी अंगूठी पहनने का शौक रखती हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन को ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रिंग डिजाइन फॉर वुमन

गर्ल्स स्टोन वर्क इस तरह की इनफिनिटी रिंग ट्राई कर सकती हैं। ये काफी मिनिमल होती है लेकिन हाथों को सुंदर बनाती है। आर्टिफिशियल ऐसी रिंग बजट में मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेडिंग रिंग डिजाइन

फ्लावर डिजाइन में ये रिंग भी काफी प्यारी लग रही है, जहां स्टोन के साथ गोल्डन वर्क किया गया है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 300-500 में आप इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैशन रिंग डिजाइन

अगर लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो पिकॉक डिजाइन रिंग चुने। ये इन दिनों लेडीज को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, आप शादी-पार्टी में इसे वियर कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन

सर्कल पैर्टन पर ये रिंग डेली वियर के लिए बेस्ट है। जहां जाली डिजाइन शेप दिया गया है। आप इसे गोल्डन में चुनने के बाद इसका ड्यूप भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेटमेंट रिंग डिजाइन

लोटस रिंग डिजाइन के आगे सबकुछ फींका पड़ जाता है, अगर आप वेस्टर्न ड्रेस के लिए अंगूठी की तलाश कर रही हैं तो इससे अच्छा ऑप्शन शायद ही मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक रिंग डिजाइन फॉर वुमन

वहीं फ्लोरल बटरफ्लाई रिंग यंग गर्ल्स को एथेस्टिक लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप बाजार से ऐसी मिनिमल रिंग 300 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्टशेप रिंग डिजाइन

हार्ट शेप रिंग की दीवानी दुनिया है। ऐसे में आपके वार्डरोब में ये रिंग जरूर होनी चाहिए। खास बात है कि आप कम पैसों में ऐसी रिंग खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

बार-बार गिर जाती है Gold Chain? तो ये 5 हैक्स आएंगे बेहद काम

सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड रेड आउटफिट्स जो इस करवा चौथ पर ढाएंगी कहर

चनिया चोली में राधिका सा छलकेगा नूर, गरबा के लिए 7 Makeup Tips

Stud Earrings के लेटेस्ट डिजाइन, जो खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद