Hindi

करीना ने सेट किया नया ट्रेंड, बिना ब्लाउज के पहनीं पुरानी बनारसी साड़ी

Hindi

करीना कपूर ने सेट किया लेटेस्ट ट्रेंड

करीना कपूर फैशन क्वीन हैं। हाल ही में उन्होंने विटेंज बनारसी साड़ी पहनकर अपने चाहने वालों पर कहर बरपाया। उन्होंने साड़ी को ऐसे डिजाइन किया था जिसमें ब्लाउज की जरूरत नहीं थी।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी को डिफरेंट तरीके से बनाया गया

अमित अग्रवाल की कस्टम प्री-ओन्ड विटेंज बनारसी साड़ी को बिना काटे ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनाया गया। साड़ी को डिफरेंट तरीके से प्लीटिंग की गई।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉर्डन टच लेकिन ट्रेडिशनल

बनारसी साड़ी में मॉर्डन टच देने के साथ-साथ इसकी ओरिजिनलेटी भी बरकरार रखी गई है। फ्रंट में गोल्डन बॉर्डर को स्टाइल करते हुए 3डी लुक दिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी को डिजाइन करने के पीछे यूनिक सोच

जिस तरह से बनारसी साड़ी को बिना काटे एक यूनिक लुक दिया गया है वो काबिल-ए-तारीफ है। इस तरह की साड़ी लुक साल 2024-2025 में ट्रेंड सेट करने वाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

​नेट के ब्लैक ग्लव्स ​

बेबो ने अपने साड़ी लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए नेट के ब्लैक ग्लव्स को पहना था। इसके साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाकर इंडो-वेस्टर्न आउटस्टैंडिग लुक क्रिएट करती दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

गले में पहना यूनिक चेन

साड़ी लुक को पूरा करने के लिए करीना कपूर ने चांद पेंडेंट पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने बेहद ही खूबसूरत ईयरिंग्स पहनी थी। 

Image credits: Instagram

कुर्ती में दिखेंगी पतली और कमाल, सिलवाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

डेकोरेशन में ही नहीं खाने में भी कमाल होते हैं ये 10 फूल

सिंपल से स्टाइलिश तक, अपने लिए चुनें Unique Ring Designs

बार-बार गिर जाती है Gold Chain? तो ये 5 हैक्स आएंगे बेहद काम