Hindi

ट्रेंड में ऐसे Banarasi Gown, टेलर भैया से बस इतने पैसों में सिलवाएं

Hindi

साड़ी नहीं ट्राई करें बनारसी गाउन

आजकल बनारसी साड़ी की जगह गाउन पहनने का ट्रेंड बढ़ गया है। यहां तक ईशा अंबानी से जाह्नवी कपूर तक बनारसी गाउन पहनना पसंद करती हैं तो चलिए जानते हैं आप इसे कैसे बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना कपूर कस्टमाइज बनारसी गाउन

करीना कपूर ने ब्लैक बनाररसी साड़ी को स्टाइलिश तरह से कैरी किया है, हालांकि आप ऐसा गाउन सिलवा सकती हैं। ये काफी यूनिक लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने पैडेंट नेकलेस संग इसे कैरी किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर बनारसी गाउन

कोर्सेट पैटर्न पर तैयार मल्टीकलर बनारसी गाउन पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे किसी फंक्शन में भी कैरी करें, खास बात है कि ये ज्यादा महंगे नहीं होते आप इसे सिलवा भी सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट गाउन

वॉर्डरोब में ब्लैक-गोल्डन बनारसी साड़ी है तो आप कृति सेनन सा मोटिफ वर्क पर थाई स्लिट गाउन सिलवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्रेड हेयरस्टाइल और हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी डिजाइन बनारसी गाउन

तमन्ना भाटिया ने फ्लोरल डिजाइन पर साड़ी बनारसी गाउन पहना, जिसमें हैंड वर्क है। साथ ही लुक को खास ब्लैक बनाते हुए मल्टीलेयर नेकलेस कैरी किया है। फंक्शन के लिए आप इस आउफिट को चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर फुल लेंथ गाउन

प्रियंका चोपड़ा ऑफ शोल्डर बनारसी गाउन में फैशन गोल्स दे रही हैं। उन्होंने रॉयल लुक कैरी करते हुए हैवी नेकलेस और स्लीक बन चुना है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड शोल्डर बनारसी गाउन

अलमारी में रेड बनारसी साड़ी है तो आप इसके साथ सबा आजाद जैस डीप ब्रॉड गाउन सिलवा सकती हैं,ये काफी प्यारा लग रहा है। गाउन हैवी है इसलिए जूलरी और हेयरस्टाइल मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी गाउन बनवाने का खर्च

ऑनलाइन बनारसी गाउन की कीमत 1500 से शुरू होकर हजारों में है। अगर आपके पास खुद की साड़ी है तो टेलर से आप इसे मात्र 1-2 हजार में सिलवा सकती हैं, जो काफी ज्यादा अफॉर्डेबल है। 

Image credits: instagram

करवा चौथ में बेदाग दिखेगी Skin, 240 रु के अंदर मिल जाएंगे 6 Concealer

करीना ने सेट किया नया ट्रेंड, बिना ब्लाउज के पहनीं पुरानी बनारसी साड़ी

कुर्ती में दिखेंगी पतली और कमाल, सिलवाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल

डेकोरेशन में ही नहीं खाने में भी कमाल होते हैं ये 10 फूल