व्हाइट एंड ग्रे हैंडलूम साड़ी काफी क्लासिक लुक देती है। इस तरह की साड़ी ऑफिस गोइंग वूमन पर परफेक्ट लगेगी। 1-2 हजार के अंदर इस तरह की साड़ी आपको मिल जाएगी।
अगर आप अपनी हैंडलूम साड़ी में थोड़ा सा ड्रामा चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट करें। ब्लू कलर की साड़ी पर व्हाइट और पिंक डिजाइन का टच दिया गया है।
प्रिटेंड मैरुन हैंडलूम कॉटन साड़ी देखने में सुंदर लगती है। इसके साथ हल्की और बेहद आरामदायक होती है। इस तरह की साड़ी आपको 1000 के अंदर आ जाएगी।
ऑफिस में फेस्टिवल सीजन में इस तरह की चुनरी प्रिंट हैंडलूम साड़ी पहनकर जा सकती हैं। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। 15 सौ से 2 हजार के बीच इस तरह की साड़ी मिल जाएगी।
ब्लैक प्रिटेंड हैंडलूम कॉटन साड़ी यंग लड़कियों पर काफी सुंदर लगती है। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद आपका लुक ऑफिस में क्लासिक और मॉर्डन नजर आएगा।
विद्या बालन की यह हैंडलूम साड़ी काफी लाइटवेटेड है। इस तरह की साड़ी स्मार्ट लुक देता है और इसके साथ आपको कंफर्ट जोन में भी रखता है। कीमत की बात की जाए तो यह 3 K तक में आ जाएगी।
व्हाइट कलर पर बॉबी प्रिंट काफी प्यारा लुक दे रहा है। ब्लैक ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी कमाल लगती है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।
मलमल की साड़ी आरामदायक होती है और ऑफिस में लंबे समय तक पहनने के लिए आदर्श है। 800-1500 रुपए में इसतरह की साड़ी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।
दक्षिण भारतीय हैंडलूम साड़ी जो हल्की और बेहद आरामदायक होती है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में रिक्रिएट करके बेहद हसीन लग सकती हैं।