इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाई देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज पार्टी वियर साड़ी और लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये एवरग्रीन पैटर्न हैं।
Image credits: Anjini Dhawan/instagram
Hindi
प्रिंटेड डीप नेक ब्लाउज
आप बैक हुक ब्लाउज डिजाइन में इस तरह के प्रिंटेड डीप नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के ब्लाउज 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: Anjini Dhawan/instagram
Hindi
हॉल्टर जिग जैक ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज में एक ऐसा डिजाइन है, जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। इस तरह का हॉल्टर जिग जैक ब्लाउज भी आप आसानी से पहन सकती हैं। यह देखने में बहुत स्टाइलिश लुक देते हैं।
Image credits: Anjini Dhawan/instagram
Hindi
कीहोल पैटर्न नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
इस तरह के कीहोल पैटर्न नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को आप प्लेन से लेकर हैवी साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर पर जीरो फिगर गर्ल्स पर ये खूब सूट होते हैं।
Image credits: Anjini Dhawan/instagram
Hindi
क्रॉप टॉप पैटर्न नूडल ब्लाउज
क्रॉप टॉप शेप ब्लाउज को पहन आप किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी। अगर आप इन ब्लाउज के साथ ओपन पल्ले की साड़ी पहनेंगी तो इससे आपका लुक और खिल कर आएगा।
Image credits: Anjini Dhawan/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज
बोल्ड और स्टाइलिश लुक के लिए आप स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज कैरी करें। इस तरह के ब्लाउज लहंगे के साथ भी काफी अच्छे लगते हैं। यंग गर्ल्स में इनकी बहुत डिमांड है।