इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाई देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज पार्टी वियर साड़ी और लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं। ये एवरग्रीन पैटर्न हैं।
आप बैक हुक ब्लाउज डिजाइन में इस तरह के प्रिंटेड डीप नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के ब्लाउज 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे।
बैकलेस ब्लाउज में एक ऐसा डिजाइन है, जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। इस तरह का हॉल्टर जिग जैक ब्लाउज भी आप आसानी से पहन सकती हैं। यह देखने में बहुत स्टाइलिश लुक देते हैं।
इस तरह के कीहोल पैटर्न नूडल स्ट्रैप ब्लाउज को आप प्लेन से लेकर हैवी साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर पर जीरो फिगर गर्ल्स पर ये खूब सूट होते हैं।
क्रॉप टॉप शेप ब्लाउज को पहन आप किसी डीवा से कम नहीं लगेंगी। अगर आप इन ब्लाउज के साथ ओपन पल्ले की साड़ी पहनेंगी तो इससे आपका लुक और खिल कर आएगा।
बोल्ड और स्टाइलिश लुक के लिए आप स्वीटहार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज कैरी करें। इस तरह के ब्लाउज लहंगे के साथ भी काफी अच्छे लगते हैं। यंग गर्ल्स में इनकी बहुत डिमांड है।