Hindi

करवा चौथ पर पिया का जाएगा जिया मचल, पहनें मिसेज पटौदी सी 8 साड़ी

Hindi

सीक्विन साड़ी

करीना कपूर ने गोल्डन और शिमरी सीक्विन साड़ी में अपनी एक ग्लैमरस एंट्री दी थी, जो पार्टी और रेड कार्पेट इवेंट्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन नेट की साड़ी

गोल्डन नेट की  साड़ी में करीना खूबसूरती बिखेरी है। इस साड़ी के साथ हैवी मेकअप रखा है। इस तरह के लुक को आप करवा चौथ पर कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन वर्क नेट की साड़ी

करीना स्टोन वर्क नेट की साड़ी में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पहन रखा है। रेडी टू वियर साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉपर मैटेलिक कलर साड़ी

कॉपर मैटेलिक कलर साड़ी में करीना कपूर बहुत ही बोल्ड लुक दे रही हैं। साड़ी में फ्रंट कट दिया गया है। इस तरह की साड़ी आप कॉकटेल पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

करीना कपूर ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हैंड प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी पहन रखी हैं। बेबो इस साड़ी ग्लैमरस लग रही है। करवा चौथ पर मिसेज पटौदी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन कलर की साड़ी

करीना कपूर मैरुन कलर के साटन साड़ी में बहुत ही हसीन लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगा है। हॉल्टर नेक के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी

करीना अक्सर शिफॉन साड़ियों में नजर आती हैं, खासकर हल्के रंगों में। एक बार उन्होंने पेस्टल पिंक शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसे सिंपल स्टाइलिंग और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैच किया गया था। 

Image credits: Instagram

बड़ी-छोटी बहन लगेंगी Soul Sis, पहनें तो बेबो और लोलो से 10 लहंगे

करीना कपूर के 7 चूड़ीदार सूट डिजाइंस, पहनकर लगेंगी ठाठदार बेगम

हर विष्णु भक्त को जानने चाहिए, तिरुपति लड्डू से जुड़े ये 10 Facts

हर नई दुल्हन की अलमारी में होनी चाहिए, Sobhita Dhulipala की New Saree