Hindi

जितिया पर छोटी हथेलियों में लगाएं मेहंदी की ये सिंपल डिजाइन

Hindi

जितिया पर बनवाएं मेहंदी की ये डिजाइन

जितिया के इस खास अवसर पर सुंदर मेहंदीी लगवाने के बारे में सोच रही हैं, तो यहां हमने कुछ डिजाइन दिए हैं, जिसे जितिया के इस खास अवसर पर बनवा सकते हैं।

Image credits: printrest
Hindi

बनवाएं कैरी मेहंदी डिजाइन

जितिया के अवसर पर आप अपने हाथों में सुंदर कैरी मेहंदी डिजाइन भी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की ये फ्लोरल डिजाइन बहुत सूंदर और यूनिक है, जिसमें आप 3 डी और सर्कल मेहंदी की डिजाइन भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सिंपल है, यदि आपको अपने हथेलियों को सिंपल रकना है, तो यह डिाइन परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

मां और बच्चे वाली मेहंदी डजाइन

जितिया के इस खास अवसर पर मां अपने बेटों के लिए व्रत रखती है, ऐसे में आप अफनी हथेलियों में इस मां और बच्चे वाली मेहंदी की डिजाइन को बनवा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेबी थीम मेहंदी डिजाइन

बेबी थीम में यदि मेहंदी डिजाइन बनवानी है, तो जितिया के इस अवसर पर इस डिजाइन को भी बनवा सकते हैं।

Image credits: printrest

लड़कियों के बैग में 5 चीजें जरूरी, जो देंगी सेफ्टी और स्टाइल

नवरात्रि से लेकर दिवाली तक, अपने लिए चुनें रिंग की ये यूनिक डिजाइन

करीना कपूर से 7 कफ्तान चुनें नई मॉम, कंफर्ट और स्टाइल से छुपाएं मोटापा

महीनों तक चलेगा गैस सिलेंडर, बस यूज करते टाइम अपनाएं ये टिप्स