जितिया के इस खास अवसर पर सुंदर मेहंदीी लगवाने के बारे में सोच रही हैं, तो यहां हमने कुछ डिजाइन दिए हैं, जिसे जितिया के इस खास अवसर पर बनवा सकते हैं।
जितिया के अवसर पर आप अपने हाथों में सुंदर कैरी मेहंदी डिजाइन भी बनवा सकती हैं।
मेहंदी की ये फ्लोरल डिजाइन बहुत सूंदर और यूनिक है, जिसमें आप 3 डी और सर्कल मेहंदी की डिजाइन भी जोड़ सकती हैं।
मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सिंपल है, यदि आपको अपने हथेलियों को सिंपल रकना है, तो यह डिाइन परफेक्ट है।
जितिया के इस खास अवसर पर मां अपने बेटों के लिए व्रत रखती है, ऐसे में आप अफनी हथेलियों में इस मां और बच्चे वाली मेहंदी की डिजाइन को बनवा सकते हैं।
बेबी थीम में यदि मेहंदी डिजाइन बनवानी है, तो जितिया के इस अवसर पर इस डिजाइन को भी बनवा सकते हैं।
लड़कियों के बैग में 5 चीजें जरूरी, जो देंगी सेफ्टी और स्टाइल
नवरात्रि से लेकर दिवाली तक, अपने लिए चुनें रिंग की ये यूनिक डिजाइन
करीना कपूर से 7 कफ्तान चुनें नई मॉम, कंफर्ट और स्टाइल से छुपाएं मोटापा
महीनों तक चलेगा गैस सिलेंडर, बस यूज करते टाइम अपनाएं ये टिप्स