Hindi

Gold झुमकी की 7 डिजाइन, बदल देंगी आपकी शाइन!

Hindi

रूनका घूंघरू झुमकी

गोल्ड में इस तरह की रूनका घूंघरू झुमकी आपको क्लासी लुक देने का काम करेगी। इसमें आपको हैवी डिजाइन की बड़ी-बड़ी झुमकियां और भी नए पैटर्न में देखने को मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेयर झुमकी डिजाइन

कुर्ती या चिकनकारी स्टाइल टॉप के साथ में इस तरह की झुमकी बेस्ट लुक देने में मदद करती है। लेयर झुमकी डिजाइन में आपको कई तरीके के साइज देखने को मिल जाएंगे, जिनको आप जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

कश्मीरी स्टाइल झुमकी

आपको चेन के साथ जुड़ी काफी तरह की कश्मीरी स्टाइल डिजाइन की झुमकी भी देखने को मिल जाएंगी। कोशिश करें कि झुमकी का साइज आप अपने फेस के शेप के अनुसार ही चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कलरफुल डिजाइन झुमकी

आप किसी कलर या फिर कलरफुल डिजाइन की झुमकी भी ले सकती हैं ये आजकल काफी चलन में है। इस तरह की झुमकी लगभग हर तरह की साड़ी और सूट के साथ में बेस्ट लुक देने का काम करती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रायंगल पैटर्न लॉन्ग झुमकी

झुमकी इयररिंग्स एवरग्रीन ट्रेंड में रहते हैं। वहीं इसे इंडो-वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इसबार आप लॉन्ग लेंथ में ऐसी ट्रायंगल पैटर्न झुमकी आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी पैटर्न झुमकी

मीनाकारी डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। इसमें आपको काफी खूबसूरत और एलिगेंट डिजाइन की झुमकियां देखने को मिल जाएंगी। आप इसे अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

ब्राइडल ग्लो के साथ कैजुअल Look में भी हूर दिखीं Aditi Rao Hydari

44 की उम्र में 22 की लगीं बेबो, बर्थडे पर पहना 3.5 Lakh का Sultry Gown

नवरात्रि में छा जाएंगी आप ही आप, जब पहनेंगी झुमके की ये लेटेस्ट डिजाइन

सबसे खूबसूरत होगा आपका हाथ, जब पहनेंगी बैंगल की ये 5 ट्रेंडी डिजाइन