Hindi

18KT में चुनें ऐसी 7 Single Stone Ring, डायमंड डिजाइन भी होंगे फेल

Hindi

प्रिंसेस कट रिंग

अगर आप रॉयल्टी जैसा महसूस करना चाहते हैं, तो प्रिंसेस-कट सिंगल स्टोन रिंग चुनने पर विचार करें। प्रिंसेस कट का एक मल्टी पर्पस वाली रिंग है जो कि थोड़ी महंगी पड़ती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मार्कीज कट रिंग

नेवेट कट के नाम से भी जाना जाने वाला मार्कीज कट अपने शाही लुक के लिए लोकप्रिय है। इसकी खास छवि घुमावदार किनारों और नुकीले सिरों होते है। ऐसी रिंग हमेशा उंगली को लंबा दिखाती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कुशन कट रिंग

इस बेहतरीन कट की तुलना अक्सर कुशन से की जाती है, इसके चौकोर कट के बाद भी इसमें गोल कोने होते हैं, जो पुराने जमाने के सौंदर्य को दर्शाता है और विंटेज सेटिंग्स के लिए एकदम सही है।

Image credits: pinterest
Hindi

एम्बराल्ड कट रिंग

आयताकार स्टेप कट या कहें पन्ना-कट स्टोन को अक्सर इसके आर्ट डेको ब्यूटी के लिए पसंद किया जाता है। जबकि इसमें कम चमक होती है। हालांकि ये पैटर्न पहनने पर क्लासिक लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ओवल कट रिंग

अंडाकार आकार यानि ओवल कट रिंग एक सुंदर और एवरग्रीन ऑप्शन है। इस तरह के पैटर्न सिंपल बट हैवी इफेक्ट देते हैं। हालांकि पहनने पर काफी ईजी टू वियर लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रिलियन-कट रिंग

ट्रिलियन-कट रिंग के कई पैटर्न आते हैं। इसका एक त्रिकोणीय आकार होता है जिसमें गोल या नुकीले किनारे होते हैं जो स्टोन को उथला कट देकर वास्तविक आकार से बड़ा दिखाते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड कट रिंग

राउंड कट को सबसे पॉपुलर गोल्डन डिजाइनों में से एक माना जाता है। शादी, सगाई से लेकर रेगुलर वियर तक के लिए ये महिलाओं की पहली पसंद होती हैं। 

Image Credits: pinterest