Hindi

नवरात्रि के लिए लहंगे की तलाश? ये Gujarati Lehenga लुक करेंगे कंप्लीट

Hindi

गुजराती नवरात्रि लहंगा डिजाइन

नवरात्रि के लिए लहंगा की तलाश है तो आप इस बार गुजराती लहंगा चुन सकती हैं। ये काफी घेरदार होने के साथ स्टाइलिश होते हैं। जिसे पहनकर आप सबसे अलग दिखेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नवरात्रि लहंगा डिजाइन

आप गरबा-नाइट पर सिंपल दिखना चाहती हैं तो कलीदार व्हाइट लहंगे को मिरर वर्क ब्लाउज और बंधनी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं,ये काफी सोबर देने के साथ स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नवरात्रि स्पेशल लहंगा डिजाइन

थ्रेड वर्क पर तैयार ये लहंगा 1000-1500 रुपए में मिल जाएगा। आप इसे हैवी मिरर वर्क ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ में शेल्स जूलरी प्यारी लगेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गुजराती ट्रेडिशनल लहंगा

वहीं, मिरर-थ्रेड वर्क पसंद करती हैं तो इस तरह का गुजराती ट्रेडिशनल लहंगा ट्राई कर सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार के अंदर ऐसा मिलता-जुलता लहंगा मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

नवरात्रि ड्रेस फॉर वुमन

नवरात्रि पर मल्टीकलर लहंगा बेस्ट लुक देगा। ये काफी वाइब्रेंट कलर में आता है। आप कॉटन-जॉर्जेट दोनों फैब्रिक पर इसे कैरी कर सकती हैं। ये लहंगा आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट नवरात्रि लहंगा ट्रेंड्स

बंधनी पैर्टन पर तैयार ये लहंगा सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। आप डिजाइनर ब्लाउज और बोटनेक या फिर हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नवरात्रि लहंगा कलेक्शन

नवरात्रि पर रियोन वर्क मिरर वर्क लहंगा लुक में चार चाद लगाएंगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अनुसार ऐसा लहंगा खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर नवरात्रि लहंगा

कॉटन लहंगा काफी घेरदार होते हैं। अगर गरबा-नाइट पर कुछ हैवी और रॉयल लुक चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें। मल्टीकलर में ये लहंगे काफी  प्यारे लगते हैं। 

Image credits: Pinterest

कंगन छोड़ अभी खरीदें Bracelet Bangles, बजट के साथ लुक में भी होंगे फिट

भीड़ में लगेंगी एकदम हटकर, पहनें मधुबनी पेटिंग की ये 8 साड़ी डिजाइन

40 में लगेंगी 20 की कमसिन, पहनें Ridhi Dogra सी 9 साड़ी डिजाइन

18KT में चुनें ऐसी 7 Single Stone Ring, डायमंड डिजाइन भी होंगे फेल