नई बहुरानी लगेगी झक्कास, पहनें Radhika Merchant सी 8 Saree
Hindi

नई बहुरानी लगेगी झक्कास, पहनें Radhika Merchant सी 8 Saree

शिमरी सिल्वर शियरी साड़ी
Hindi

शिमरी सिल्वर शियरी साड़ी

राधिका मर्चेंट शिमरी सिल्वर शियरी साड़ी में बहुत ही हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी नई नवेली दुल्हन पर कमाल की लगेगी। 

Image credits: Instagram
ब्लू शिमरी साड़ी
Hindi

ब्लू शिमरी साड़ी

ब्लू कलर के शिमरी साड़ी में अनंत अंबानी की बीवी का रौनक देखते ही बन रहा है। गले में डायमंड चोकर और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने साड़ी लुक कंप्लीट किया है।  

Image credits: Instagram
सिक्वेंस पिंक साड़ी
Hindi

सिक्वेंस पिंक साड़ी

हैवी सिक्वेंस वर्क से सजा पिंक साड़ी नई नवेली दुल्हन पर खूब जचती है। नीता अंबानी की छोटी बहूरानी ने इस साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज और डायमंड नेकलेस जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ राधिका ने शिमरी साड़ी पहनी है। कॉकटेल पार्टी या फिर दोस्तों की महफिल में आप इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी 10K के अंदर आजाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक रफल साड़ी

मुकेश अंबानी की छोटी बहू पिंक साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। सिल्वर लेस से सजे प्लेन पिंक रफल साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी सिक्वेंस ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर बनारसी सिल्क साड़ी

हाल ही में गणेश उत्सव में राधिका ने बनारसी सिल्क साड़ी पहनकर महफिल लूट ली थीं। वो इस साड़ी में गॉर्जियस लग रही थीं। इस तरह की साड़ी आप भी पर्व त्योहार के लिए कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक साड़ी विद व्हाइट प्रिंट

दोस्तों की पार्टी में अगर आपको शिरकत करनी है तो फिर इस तरह की साड़ी लुक को तुरंत कॉपी कर लें। ब्लैक कलर की साड़ी पर बेहद ही खूबसूरत व्हाइट प्रिंट दिया गया है। 

Image credits: Instagram

नवरात्रि के लिए लहंगे की तलाश? ये Gujarati Lehenga लुक करेंगे कंप्लीट

कंगन छोड़ अभी खरीदें Bracelet Bangles, बजट के साथ लुक में भी होंगे फिट

भीड़ में लगेंगी एकदम हटकर, पहनें मधुबनी पेटिंग की ये 8 साड़ी डिजाइन

40 में लगेंगी 20 की कमसिन, पहनें Ridhi Dogra सी 9 साड़ी डिजाइन