Hindi

पीले से काली पड़ गई Gold Chain ? इन हैक्स से 5 मिनट में करें साफ

Hindi

गोल्ड जूलरी काली पड़ने पर क्या करें ?

शादी से लेकर डेलीवियर तक हर महिला गोल्ड जूलरी पहनती है। ऐसे में एक वक्त ऐसा आता है जब चेन से लेकर नेकलेस तक काले पड़ जाते हैं और ये खराब दिखने लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

घर पर कैसे साफ करें गोल्ड जूलरी

अगर आप सोने के गहनों के काले होने से परेशान हैं तो अब बेफिक्र हो जाइए। दरअसल, आज हम आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं  जिनकी मदद से चेन से लेकर बैंगल्स तक तुरंत साफ हो जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लिक्विड डिटर्जेंट का करें यूज

वहीं, गोल्ड जूलरी को साफ करने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का यूज करें। सबसे पहले, लिक्विड में गहने डालकर रख दें, और फिर ब्रेसिल की मदद से साफ करें। 5 मिनट में गहने चमकने लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टूथपेस्ट आएगा काम

गोल्ड जूलरी को साफ करने के लिए टूथपेस्ट बड़े काम की चीज है। पेस्ट को पानी में मिलाकर घोल तैयार कर लें और इससे गहनों को साफ करें। ये जूलरी में लगा मैल अच्छे से साफ करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिरके से साफ करें गहने

गहनों को साफ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ में थोड़ा से बेकिंग सोडा मिलाए और उस मिक्चर से गहनों को साफ करें। इससे भी जूलरी चमकने लगती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नींबू करें इस्तेमाल

गहने साफ करने के लिए नींबू काफी कारागर होता है। आधी कटोरी गरम पानी में एक नींबू निचोड़े और उसमें गहनों को 20-30 मिनट में रख दें। इससे भी जूलरी साफ हो जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्दी पाउडर

हल्दी से गहनों को साफ किया जा सकता है, थोड़े से पानी में हल्दी डालकर उबाल लें, फिर वॉशिंग पाउडर मिलाएं और गहनों को ब्रश की मदद से साफ करें। 

Image Credits: Pinterest