फिगर लगेगा कर्वी नहीं दिखेगी चर्बी, इसबार पहनें ये 7 Blouse Designs
Other Lifestyle Sep 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
शर्ट स्टाइल ब्लाउज
शर्ट स्टाइल ब्लाउज भी साड़ी के साथ बहुत अच्छा लुक देता है, ये काफी स्टाइलिश भी लगते हैं और पेट छुपाने में भी मदद करता है।
Image credits: instagram
Hindi
वेस्टकोट स्टाइल वाला ब्लाउज
साड़ी के साथ वेस्टकोट स्टाइल वाला ब्लाउज भी अच्छा लुक देता है, इसकी लंबाई अपने हिसाब से करवाई जा सकती है। इसमें आपको आजकल कई तरह के ट्रेंडी डिजाइन भी मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
रैप डिजाइन ब्लाउज
साड़ी या लहंगा के साथ रैप डिजाइन ब्लाउज भी चुन सकती हैं। इसके साथ कैरी करने पर पेट ज्यादा नहीं दिखाई देता है क्योंकि इससे आपका पेट और मोटे बाजु दोनों कवर हो जाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जैकेट पैटर्न लॉन्ग ब्लाउज
आप किसी भी नॉर्मल साड़ी या लहंगा के साथ इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं। जैकेट पैटर्न वाले लॉन्ग ब्लाउज पहनने पर पेट का शेप छुप जाएगा और ये बेहद स्टाइलिश भी लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एसेसराइज ब्लाउज
हैवी एसेसराइज ब्लाउज चेस्ट के नीचे पेट, कंधे और कमर के हिस्से पर ढक कर स्टाइलिश लुक देता है जिससे ये पेट के आकार को अच्छी तरह से छुपाता है।
Image credits: Tanisha Mukherjee/instagram
Hindi
रफल्ड हैवी स्लीव लॉन्ग ब्लाउज
लहंगा के साथ रफल्ड हैवी स्लीव लॉन्ग ब्लाउज पहनने से भी पेट छुप जाएगा। इसे आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से लंबाई दे सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर वाला लॉन्ग ब्लाउज
कॉलर वाले लॉन्ग ब्लाउज का डिजाइन भी पेट छुपाने के लिए साड़ी के साथ पहना जा सकता है। इससे चौड़े कंधे और मोटे हाथ भी छुप जाते हैं। साथ ही ये काफी स्टाइलिश भी लगता है।