वैसे तो ज्यादातर लोग करवा चौथ में पंजाबी चूड़ा या फिर कांच की चूड़ियां पहनते हैं, लेकिन इस बार आप कुछ यूनिक पहनना चाह रही हैं, तो इन राजपूती बैंगल के डिजाइन को देखें।
बैंगल की ये राजवाड़ी पैटर्न लटकन के साथ है, इसे एक कंगन को बीच पहनकर और लाल या हरी रंग की चूड़ी पहनेंगी, तो यह आपके हाथों में खूब जचेगी।
गोल्डन बैंगलल में पर्ल और कुंदन वर्क के साथ बैंगल की ये डिजाइन सभी रंग की साड़ी और सूट के साथ मैच होगी।
बैंगल की डिजाइन हैवी और चौड़ी डिजाइन से काफी यूनीक है, इसे आप सिंपल साड़ी और सूट के साथ वियर कर सकते हैं।
सिंपल और पतले बैंगल से अलग ये हैवी और चौड़ी ब्रास गोल्ड डिजाइन की बैंगल के साथ चूड़ी और लाख की लहठी दोनों खूब जचेगी।
राजपूती बैंगल डिजाइन में गजरा डिजाइन काफी ट्रेंडी है, जो कि शिफोन और बांधनी साड़ी के साथ खूब जचेगी।