Hindi

करवा चौथ में पहनें राजपूती बैंगल, डिजाइन के सामने पंजाबी चूड़ा है फेल

Hindi

राजपूती चूड़ा के लेटेस्ट डिजाइन

वैसे तो ज्यादातर लोग करवा चौथ में पंजाबी चूड़ा या फिर कांच की चूड़ियां पहनते हैं, लेकिन इस बार आप कुछ यूनिक पहनना चाह रही हैं, तो इन राजपूती बैंगल के डिजाइन को देखें।

Image credits: Instagram
Hindi

राजवाड़ी बैंगल

बैंगल की ये राजवाड़ी पैटर्न लटकन के साथ है, इसे एक कंगन को बीच पहनकर और लाल या हरी रंग की चूड़ी पहनेंगी, तो यह आपके हाथों में खूब जचेगी।

Image credits: instagram
Hindi

पर्लवर्क राजपूती बैंगल डिजाइन

गोल्डन बैंगलल में पर्ल और कुंदन वर्क के साथ बैंगल की ये डिजाइन सभी रंग की साड़ी और सूट के साथ मैच होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

एंटीक बैंगल डिजाइन

बैंगल की डिजाइन हैवी और चौड़ी डिजाइन से काफी यूनीक है, इसे आप सिंपल साड़ी और सूट के साथ वियर कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी गोल्ड एंड ब्रास बैंगल डिजाइन

सिंपल और पतले बैंगल से अलग ये हैवी और चौड़ी ब्रास गोल्ड डिजाइन की बैंगल के साथ चूड़ी और लाख की लहठी दोनों खूब जचेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गजरा बैंगल डिजाइन

राजपूती बैंगल डिजाइन में गजरा डिजाइन काफी ट्रेंडी है, जो कि शिफोन और बांधनी साड़ी के साथ खूब जचेगी। 

Image Credits: Instagram