Hindi

फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट Alia Bhatt से Gown, शॉर्ट गर्ल्स करें ट्राई

Hindi

ट्रेडिंग गाउन डिजाइन

नवरात्रि से लेकर दिवाली तक कई बड़े फेस्टिवल आने वाले हैं। ऐसे में अगर अभी तक आप आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो इस बार आलिया भट्ट का गाउन कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लेटेस्ट गाउन डिजाइन

वन स्ट्रिप पर आलिया भट्ट ने थाई स्लिट गाउन कैरी किया है। आप इसे फुल लेंथ में कैरी करें। बाजार में 1-2 हजार में ऐसा गाउन मिल जाएगा। जिसे सिल्वर जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर गाउन फॉर वुमन

नेट वर्क पसंद हैं तो कोर्सेट डिजाइन में आलिया भट्ट के डिजाइनर गाउन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये दिवाली आउटफिट के लिए बेस्ट है। आप स्टड इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉकटेल पार्टी गाउन डिजाइन

ड्रिप्ड स्कर्ट विद क्रॉप पैर्टन पर बना ये गाउन यूनिक है। अगर लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। बाजार में 1-2 हजार में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

वेडिंग पार्टी गाउन डिजाइन

शॉर्ट गर्ल्स आलिया भट्ट जैसा काफ्तान गाउन कैरी सकती हैं, ये ज्यादा हैवी भी नहीं होता और काफी ज्यादा प्यारा लगता है। मार्केट में बजट के अकॉर्डिंग ऐसा गाउन मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रोम गाउन डिजाइन

अगर रिवीलिंग लुक चाहिए तो आलिया भट्ट सा प्रोम गाउन चुनें। एक्ट्रेस ने इसे कोर्सेट डिजाइन में कैरी किया है। आप वेडिंग पार्टी लुक के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट गाउन डिजाइन

वेलवेट-सीक्वेन वर्क पर तैयार आलिया भट्ट का थाई स्लिट गाउन ग्लैम लुक के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने इसे डीप नेक पर कैरी किया है,आप चाहे तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

इवनिंग गाउन डिजाइन

जब बात इवनिंग पार्टी की आती है तो वेलवेट गाउन से बेस्ट कुछ है। आलिय भट्ट ने मरुन सिल्वर वर्क वन स्ट्रिप गाउन पहना है। उन्होंने लुक मिनिमल एसोसिरीज के साथ पूरा किया है। 

Image Credits: instagram