पान की बेल आजकल हर कोई लगा रहा है, लेकिन पौधे में ग्रोथ नहीं होने के कारण लोग इसे उखाड़कर फेंक देते हैं। ऐसे में आप बेल को बढ़ाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।
बेल लगाने के लिए जो भी कटिंग चुनें, ध्यान रखें कि उस बेल की ग्रोथ अच्छी हो, यदि बेल की पत्तियां ही छोटी है, तो कटिंग से भी पत्तियां छोटी आएंगी।
यदि आप चाहते हैं कि पान के पत्ते की साइज लंबी और बड़ी हो, तो बेल की जड़ को मिट्टी में लगाएं और दीवार के पास रखें, ताकि बेल जब बड़ी हो तब दीवार पर चिपकते हुए आगे बढ़े।
बेल को दीवार पर चिपकाने से पान की बेल को दीवार में मौजूद नमी और मिट्टी का पूरा पोषण मिलता है, जो उसके पत्ते और बेल की ग्रोथ को बढ़ाता है।
पान की बेल को ज्यादा पानी की आवश्यक्ता नहीं होती है, इसलिए जरूरत से ज्यादा पानी न डालें।
पान की बेल को आप पानी में भी लगा सकते हैं, यह मनी प्लांट की तरह होती है, जो कि मिट्टी और पानी दोनों जगह ग्रो करती है।