Hindi

हथेलियों से लंबे होंगे पान के पत्ते, गमले में नहीं इस जगह लगाएं बेल

Hindi

पान की बेल लगाने की टिप्स

पान की बेल आजकल हर कोई लगा रहा है, लेकिन पौधे में ग्रोथ नहीं होने के कारण लोग इसे उखाड़कर फेंक देते हैं। ऐसे में आप बेल को बढ़ाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें।

Image credits: instagram
Hindi

सही कटिंग से लगाएं बेल

बेल लगाने के लिए जो भी कटिंग चुनें, ध्यान रखें कि उस बेल की ग्रोथ अच्छी हो, यदि बेल की पत्तियां ही छोटी है, तो कटिंग से भी पत्तियां छोटी आएंगी।

Image credits: Freepik
Hindi

हथेली से लंबे पत्तों के लिए करें ये काम

यदि आप चाहते हैं कि पान के पत्ते की साइज लंबी और बड़ी हो, तो बेल की जड़ को मिट्टी में लगाएं और दीवार के पास रखें, ताकि बेल जब बड़ी हो तब दीवार पर चिपकते हुए आगे बढ़े।

Image credits: Getty
Hindi

दीवार पर चिपकाने से क्या होता है?

बेल को दीवार पर चिपकाने से पान की बेल को दीवार में मौजूद नमी और मिट्टी का पूरा पोषण मिलता है, जो उसके पत्ते और बेल की ग्रोथ को बढ़ाता है।

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा पानी न दें

पान की बेल को ज्यादा पानी की आवश्यक्ता नहीं होती है, इसलिए जरूरत से ज्यादा पानी न डालें।

Image credits: Freepik
Hindi

पानी में भी लगा सकते हैं पान

पान की बेल को आप पानी में भी लगा सकते हैं, यह मनी प्लांट की तरह होती है, जो कि मिट्टी और पानी दोनों जगह ग्रो करती है।

Image Credits: Getty