अगर आप नया लुक कस्टमाइज करना चाहती हैं तो लहंगे को स्कर्ट के तौर पर प्लेन टर्टल नैक टॉप या शर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। आप रेडीमेड में कोई भी ऑप्शन चुन सकती हैं।
ब्राइडल लहंगे के साथ साइड स्लिट वाली कुर्ती शानदार लगेगी। आप इससे ट्रेडिशनल और क्लासी लुक पा सकती हैं।
ब्राइडल लहंगे को आप लहंगा-साड़ी की तरह ड्रेप कर सकती हैं। इसमें आप कंट्रास्ट कलरिंग भी रख सकती हैं। साथ ही जूलरी ज्यादा हैवी न चुनें। ऐसा लहंगा पहले से ही बेहद भारी होगा।
लहंगा-चोली लुक को अनारकली सूट में भी सिलवाया जा सकता है। अपने ब्राइडल लहंगे को नए फैशन में बदलने का यह तरीका बेस्ट है और यूनिक भी। इससे फ्लोर-लेंथ अनारकली स्टाइल को पाना आसान होगा।
ब्राइडल लहंगे में चोली पर बहुत ज्यादा कढ़ाई की जाती है। इसका वजन भी बहुत होता है, इसलिए ब्राइडल चोली को सादे लहंगे या किसी प्लेन साड़ी के साथ पहन सकती हैं, ताकि एक नया लुक मिलेगा।
अपने ब्राइडल लहंगे को आकर्षक बनाने का एक और तरीका है इसे शॉर्ट या लंबी जैकेट के साथ पहनना। हैवी काम से सजी हुई जैकेट चुनें, ताकि यह आपको लेटेस्ट और मॉडर्न लुक दे।
ब्राइडल लहंगा को आप तीन अलग-अलग आउटफिट बना सकती हैं। मोनोटोन सूट के साथ भारी-भरकम दुपट्टा पेयर करें। ब्राइडल चोली को साड़ी या कोर्सेट ब्लाउज लेकर लहंगे के साथ पहनें।