बक्से में पड़े ब्राइडल लहंगा को रीयूज करने के 7 क्रिएटिव आइडिया
Other Lifestyle Sep 27 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
क्रॉप टॉप संग करें वियर
अगर आप नया लुक कस्टमाइज करना चाहती हैं तो लहंगे को स्कर्ट के तौर पर प्लेन टर्टल नैक टॉप या शर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। आप रेडीमेड में कोई भी ऑप्शन चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लंबे कुर्ते के साथ पहनें
ब्राइडल लहंगे के साथ साइड स्लिट वाली कुर्ती शानदार लगेगी। आप इससे ट्रेडिशनल और क्लासी लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लहंगा साड़ी ड्रैपिंग
ब्राइडल लहंगे को आप लहंगा-साड़ी की तरह ड्रेप कर सकती हैं। इसमें आप कंट्रास्ट कलरिंग भी रख सकती हैं। साथ ही जूलरी ज्यादा हैवी न चुनें। ऐसा लहंगा पहले से ही बेहद भारी होगा।
Image credits: social media
Hindi
अनारकली में बनवाएं
लहंगा-चोली लुक को अनारकली सूट में भी सिलवाया जा सकता है। अपने ब्राइडल लहंगे को नए फैशन में बदलने का यह तरीका बेस्ट है और यूनिक भी। इससे फ्लोर-लेंथ अनारकली स्टाइल को पाना आसान होगा।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राइडल चोली को अलग से पहनें
ब्राइडल लहंगे में चोली पर बहुत ज्यादा कढ़ाई की जाती है। इसका वजन भी बहुत होता है, इसलिए ब्राइडल चोली को सादे लहंगे या किसी प्लेन साड़ी के साथ पहन सकती हैं, ताकि एक नया लुक मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लंबी जैकेट के साथ पहनें
अपने ब्राइडल लहंगे को आकर्षक बनाने का एक और तरीका है इसे शॉर्ट या लंबी जैकेट के साथ पहनना। हैवी काम से सजी हुई जैकेट चुनें, ताकि यह आपको लेटेस्ट और मॉडर्न लुक दे।
Image credits: social media
Hindi
3 तरह से पहनें लहंगा
ब्राइडल लहंगा को आप तीन अलग-अलग आउटफिट बना सकती हैं। मोनोटोन सूट के साथ भारी-भरकम दुपट्टा पेयर करें। ब्राइडल चोली को साड़ी या कोर्सेट ब्लाउज लेकर लहंगे के साथ पहनें।