Hindi

कॉटन साड़ी नहीं होगी Fade, लगेंगी सालों-साल नई, फॉलो करें ये TIPS

Hindi

क्यों जल्दी फेड होती है कॉटन की साड़ियां

कॉटन की साड़ियों में नेचुरल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है और बार-बार इसे धोने से इसके रंग फीके पड़ सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्यों जरूरी है कॉटन की साड़ियों की देखभाल

कॉटन की साड़ियां नाजुक होती हैं, इन्हें सूती धागों से बनाया जाता है। अगर इन्हें ठीक तरीके से स्टोर ना किया जाए या धोया ना जाए तो यह बहुत जल्दी खराब भी हो सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

धोने से पहले करें ये काम

कॉटन की साड़ियों को धोने से पहले रंग के हिसाब से इन्हें बांट लें। नहीं तो एक साड़ी का रंग दूसरी साड़ी पर लग सकता है। लाइट रंग और डार्क रंग की साड़ी को अलग धोएं।

Image credits: social media
Hindi

नमक के पानी में भिगोएं

अगर कॉटन की साड़ी नई है और आप इसके रंग को निकलने से बचना चाहते हैं, तो आधी बाल्टी पानी में दो से तीन चम्मच नमक डालें और कॉटन की साड़ी को कुछ देर के लिए भिगो कर रखें।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन साड़ी धोने का तरीका

कॉटन साड़ी को धोने का सबसे अच्छा तरीका हाथ से धोना है। इसके लिए माइल्ड डिटर्जेंट और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। साड़ी को रगड़े नहीं और ब्रश से घिसे नहीं।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन की साड़ी से दाग हटाने का तरीका

अगर आपकी कॉटन की साड़ी पर कुछ गिर गया है या दाग लग गया है, तो आप बेकिंग सोडा और सिरके का पेस्ट बनाकर दाग पर लगाकर रगड़े और पानी से धो लें।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन साड़ी को सुखाने का तरीका

कॉटन की साड़ियों को कभी भी धूप में नहीं सुखाना चाहिए। इससे इसका रंग उड़ सकता है। इसे हमेशा छाया और हवादार जगह में सुखाएं।

Image credits: social media
Hindi

कॉटन की साड़ियों को स्टार्च दें

कॉटन की साड़ियां सूती होने के कारण नरम पड़ जाती है। ऐसे में धोने के बाद इन साड़ियों को स्टार्च जरूर देना चाहिए। इससे साड़ी कड़क बनी रहती है और पहनने पर प्लीट्स अच्छी आती है।

Image credits: social media
Hindi

स्टोर करने का तरीका

कॉटन की साड़ियों को हमेशा ऐसी जगह स्टोर करें, जहां पर नमी नहीं होती है और धूप नहीं आती हो। वायर हैंगर की जगह आप गद्देदार हैंगर या फिर कॉटन के बैग्स में रखकर इसे स्टोर कर सकते हैं।

Image Credits: social media