Hindi

नवरात्रि 2024 में पहनें नेहा मर्दा से 8 लहंगे, लगेंगी राजस्थानी बिंदणी

Hindi

गोटा पट्टी मिरर वर्क लहंगा

नवरात्रि के मौके पर गोटा पट्टी मिरर वर्क लहंगा बहुत ही स्टनिंग लुक आपको दे सकता है। आप रेड बेस में सिल्वर गोटा पट्टी और मिरर वर्क वाला लहंगा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन शिमरी लहंगा

नवरात्रि के मौके पर अगर आप सबसे डिफरेंट लगना चाहती हैं, तो बॉटल ग्रीन कलर में इस तरीके का शिमर डिजाइन वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ नेट की चुन्नी और स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगे में लगें सोनपरी

नवरात्रि के मौके पर अगर आप रंग-बिरंगे कलर नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप सटल गोल्ड कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज और हैवी नेकलेस पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक स्ट्राइप्स लहंगा

नेहा मर्दा जैसे हैवी मिरर वर्क ब्लाउज के साथ आप ब्लैक बेस में स्ट्राइप्स वर्क वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट लहंगा चोली डिजाइन

गोल्ड बेस में फ्लेयर वाले लहंगे के साथ आप कंट्रास्ट में रेड कलर की बनारसी चुन्नी पहन सकती हैं। उसके साथ एमराल्ड ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो गोटा पट्टी लहंगा

नवरात्रि के मौके पर राजस्थानी लुक अपनाने के लिए आप येलो बेस में सिल्वर गोटा पट्टी डिजाइन वाला इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ नाक में नथ और सिर पर बोर जरूर लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बंजारा गर्ल लुक करें ट्राई

नवरात्रि के मौके पर डांडिया रास में इस तरीके का बंजारा लुक बहुत ही स्टनिंग लगेगा। जैसे नेहा ने ब्लू कलर का लहंगा चोली पहना हैं और साथ में ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पेयर की हैं।

Image credits: Instagram

पिंक साड़ी में गुलाबी Lipstick करेगी मेकअप खराब, गजब ढाएंगे 6 Shades

हर चेहरे के लिए परफेक्ट ये Latest Design Nose Ring

कॉटन साड़ी नहीं होगी Fade, लगेंगी सालों-साल नई, फॉलो करें ये TIPS

बक्से में पड़े ब्राइडल लहंगा को रीयूज करने के 7 क्रिएटिव आइडिया