एक ऐसे बैंगल पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार क्यों न कुछ अलग ट्राई किया जाए। दरअसल, हम आपके लिए अनुपमा यानी रुपाली गांगुली का बैंगल कलेक्शन लेकर आए हैं।
आजकल ग्रीन स्टोन वर्क काफी ट्रेंड में हैं। अनुपमा ने फोर लेयर गोल्ड कड़ा वियर किया है, जिसमें बड़ा सा एमराल्ड लगा है, वैसे तो ये काफी महंगा होगा हालांकि,इसे स्टोनवर्क पर कैरी करें।
सिल्क साड़ी के साथ अनुपमा ने क्रॉस डिजाइन गोल्ड बैंगल्स कैरी किये हैं। आप हैवी के साथ कुछ सिंपल लुक चाहती हैं तो ये बैंगल्स परफेक्ट हैं। बाजार में 500 रुपए तक ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।
रेड सिल्क में अनुपमा काफी प्यारी लगती हैं, अगर आप जालीदार बैंगल पसंद करती है, तो आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे कैरी करें। बाजार में 200-300 रुपए में ऐसी डिजाइन खरीद सकती हैं।
अनकट स्टोन पर तैयार ये बैंगल हर साड़ी के साथ प्यारे लगेंगे। बाजार-ऑनलाइन ऐसे बैंगल्स 200-300 रुपए में मिल जाएंगे। आजकल ऐसे कड़े काफी ज्यादा ट्रेंड में भी हैं।
डबल लेयर पर तैयार सिल्वर बैंगल्स को अनुपमा ने फ्लोरल वर्क साड़ी के साथ स्टाइल किया है। अगर आप डेलीवियर बैंगल्स की तलाश में है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
जोधपुरी बैंगल काफी हैवी होती हैं। अगर आप चूड़ी पहनना नहीं पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें। बाजार में 500 रुपए के अंदर ऐसे बैंगल्स की कई शानदार डिजाइन मिल जाएंगी।
कफ बैंगल आउटफिट में जान डाल देते हैं। अगर आप पार्टी वियर स्टाइलिश बैंगल्स की तलाश हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ऑनलाइन 400-500 की रेंज में ऐसे कड़े मिल जाएंगे।