Hindi

सस्ते में मिलेगा अनुपमा जैसा लुक, पहनें ऐसे Bangle Design

Hindi

फैंसी बैंगल डिजाइन

एक ऐसे बैंगल पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार क्यों न कुछ अलग ट्राई किया जाए। दरअसल, हम आपके लिए अनुपमा यानी रुपाली गांगुली का बैंगल कलेक्शन लेकर आए हैं। 

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

बैंगल डिजाइन फॉर वुमन

आजकल ग्रीन स्टोन वर्क काफी ट्रेंड में हैं। अनुपमा ने फोर लेयर गोल्ड कड़ा वियर किया है, जिसमें बड़ा सा एमराल्ड लगा है, वैसे तो ये काफी महंगा होगा हालांकि,इसे स्टोनवर्क पर कैरी करें।

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

गोल्ड बैंगल डिजाइन

सिल्क साड़ी के साथ अनुपमा ने क्रॉस डिजाइन गोल्ड बैंगल्स कैरी किये हैं। आप हैवी के साथ कुछ सिंपल लुक चाहती हैं तो ये बैंगल्स परफेक्ट हैं। बाजार में 500 रुपए तक ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

डिजाइनर बैंगल डिजाइन फोटो

रेड सिल्क में अनुपमा काफी प्यारी लगती हैं, अगर आप जालीदार बैंगल पसंद करती है, तो आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे कैरी करें। बाजार में 200-300 रुपए में ऐसी डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

स्टोन बैंगल डिजाइन

अनकट स्टोन पर तैयार ये बैंगल हर साड़ी के साथ प्यारे लगेंगे। बाजार-ऑनलाइन ऐसे बैंगल्स 200-300 रुपए में मिल जाएंगे। आजकल ऐसे कड़े काफी ज्यादा ट्रेंड में भी हैं। 

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

सिल्वर बैंगल डिजाइन

डबल लेयर पर तैयार सिल्वर बैंगल्स को अनुपमा ने फ्लोरल वर्क साड़ी के साथ स्टाइल किया है। अगर आप डेलीवियर बैंगल्स की तलाश में है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

जोधपुरी बैंगल डिजाइन

जोधपुरी बैंगल काफी हैवी होती हैं। अगर आप चूड़ी पहनना नहीं पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें। बाजार में 500 रुपए के अंदर ऐसे बैंगल्स की कई शानदार डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

कफ बैंगल डिजाइन

कफ बैंगल आउटफिट में जान डाल देते हैं। अगर आप पार्टी वियर स्टाइलिश बैंगल्स की तलाश हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ऑनलाइन 400-500 की रेंज में ऐसे कड़े मिल जाएंगे। 

Image credits: insta- rupaliganguly

डेली यूज से लेकर ब्राइडल तक, यहां देखें Gold Earrings Latest Design

हिना खान के कश्मीरी सूट से लें करवाचौथ इंस्पिरेशन, दिखाएं हूर वाला नूर

नवरात्रि 2024 में पहनें नेहा मर्दा से 8 लहंगे, लगेंगी राजस्थानी बिंदणी

पिंक साड़ी में गुलाबी Lipstick करेगी मेकअप खराब, गजब ढाएंगे 6 Shades