फेस्टिव में एथनिक वियर नहीं पहनना चाह रही हैं तो शिवांगी जोशी ने नेट वर्क पर चिकनकारी जंप सूट कैरी किया है। ये फंक्शन में आपको अलग दिखाएगा, आउटफिट है तो जूलरी मिनिमल रखें।
सीक्वेन वर्क पिछले काफी वक्त से ट्रेंड में है। एथनिक-वेस्टर्न के कॉम्बिनेशन से प्रेरित शिवांगी जोशी की ये ड्रेस चुनें। एक्ट्रेस ने पर्पल पैंट थाई स्लिट कुर्ती के साथ पहना है।
वहीं, फेस्टिव सीजन में वेस्टर्न आउटफिट की तलाश है तो शिवांगी जोशी जैसी गाउन चुनें। जिसे मेटेलिक वर्क पर तैयार किया है, जबकि नीचे की ओर टाइगर प्रिंट नेट दी गई है।
आजकल यंग गर्ल्स को बैकलेस गाउन काफी ज्यादा पसंद आते हैं, अगर आप भी ऐसे ही आउटफिट की तलाश में हैंं तो इसे कैरी करें। बाजार में 1-2 हजार में ऐसा आउटफिट मिल जाएगा।
दिवाली पर आप शिवांगी जोशी जैसा फिश कट गाउन कैरी कर सकती हैं। जहां आउटफिट को एट्रेक्टिव हैवी बेल स्लीव बना रही हैं, ये हैवी होने के साथ स्टाइलिश भी है।
शिवांगी जोशी ने रेड जैस्मिन गाउन सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे खरीदने के साथ सिलवा सकती हैं। फेस्टिवल में वाइब्रेंट कलर काफी खिलता है, आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।
शिवांगी जोशी ने व्हाइट आइवरी स्कर्ट को ब्रॉड स्ट्रिप ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। जिसमें चार-चांद हैवी नेटेड वर्क दुपट्टा लगा रहा है,आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ग्रीन वेलवेट ड्रेस में शिवांगी जोशी कहर ढा रही हैं, उन्होंने बॉडी फिट स्कर्ट संग क्रॉस नेक ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज कैरी किया। फेस्टिव सीजन में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए ये बेस्ट है।