दिवाली में दिखेंगी 'नायरा' जैसी हसीन,पहनें Designer Indo Western Dress
Hindi

दिवाली में दिखेंगी 'नायरा' जैसी हसीन,पहनें Designer Indo Western Dress

चिकनकारी जंपसूट
Hindi

चिकनकारी जंपसूट

फेस्टिव में एथनिक वियर नहीं पहनना चाह रही हैं तो शिवांगी जोशी ने नेट वर्क पर चिकनकारी जंप सूट कैरी किया है। ये फंक्शन में आपको अलग दिखाएगा, आउटफिट है तो जूलरी मिनिमल रखें। 

Image credits: instagram
थाई स्लिट इंडो वेस्टर्न ड्रेस
Hindi

थाई स्लिट इंडो वेस्टर्न ड्रेस

सीक्वेन वर्क पिछले काफी वक्त से ट्रेंड में है। एथनिक-वेस्टर्न के कॉम्बिनेशन से प्रेरित शिवांगी जोशी की ये ड्रेस चुनें। एक्ट्रेस ने पर्पल पैंट थाई स्लिट कुर्ती के साथ पहना है।

Image credits: instagram
डिजाइनर गाउन
Hindi

डिजाइनर गाउन

वहीं, फेस्टिव सीजन में वेस्टर्न आउटफिट की तलाश है तो शिवांगी जोशी जैसी गाउन चुनें। जिसे मेटेलिक वर्क पर तैयार किया है, जबकि नीचे की ओर टाइगर प्रिंट नेट दी गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस गाउन

आजकल यंग गर्ल्स को बैकलेस गाउन काफी ज्यादा पसंद आते हैं, अगर आप भी ऐसे ही आउटफिट की तलाश में हैंं तो इसे कैरी करें। बाजार में 1-2 हजार में ऐसा आउटफिट मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फिश कट गाउन

दिवाली पर आप शिवांगी जोशी जैसा फिश कट गाउन कैरी कर सकती हैं। जहां आउटफिट को एट्रेक्टिव हैवी बेल स्लीव बना रही हैं, ये हैवी होने के साथ स्टाइलिश भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

जैस्मिन गाउन

शिवांगी जोशी ने रेड जैस्मिन गाउन सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे खरीदने के साथ सिलवा सकती हैं। फेस्टिवल में वाइब्रेंट कलर काफी खिलता है, आप भी इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी बटरफ्लाई ड्रेस

शिवांगी जोशी ने व्हाइट आइवरी स्कर्ट को ब्रॉड स्ट्रिप ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। जिसमें चार-चांद हैवी नेटेड वर्क दुपट्टा लगा रहा है,आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश इंडो वेस्टर्न ड्रेस

ग्रीन वेलवेट ड्रेस में शिवांगी जोशी कहर ढा रही हैं, उन्होंने बॉडी फिट स्कर्ट संग क्रॉस नेक ब्रॉड शोल्डर ब्लाउज कैरी किया। फेस्टिव सीजन में स्टाइल का तड़का लगाने के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: instagram

नेहा मर्दा के 7 डीपनेक ब्लाउज डिजाइन, सादा साड़ी में डाल देंगे जान-शान

सस्ते में मिलेगा अनुपमा जैसा लुक, पहनें ऐसे Bangle Design

डेली यूज से लेकर ब्राइडल तक, यहां देखें Gold Earrings Latest Design

हिना खान के कश्मीरी सूट से लें करवाचौथ इंस्पिरेशन, दिखाएं हूर वाला नूर