अगर आपके वार्डरोब में जरी सिल्क साड़ी को रखें कई साल बीत चुके हैं तो उससे बेटी के लिए खूबसूरत सा प्लाजो सेट बनवाएं। आप मैचिंग दुपट्टा खरीद कर सेट पूरा कर सकती हैं।
गोल्डन सिल्क साड़ी का इस्तेमाल आप बेटी के लिए को-ऑर्ड सेट बनवाने में कर सकती हैं। टॉप में पफ स्लीव या फिर फुल स्लीव बहुत प्यारी लगेंगी।
प्यारी नन्ही बिटिया के लिए आप अपनी बनारसी सिल्क या फिर कॉटन सिल्क साड़ी से प्यारी सी फ्रॉक बनवा सकती हैं। फ्रॉक के बॉटम में चौड़ा बॉर्डर और बो डिजाइन जरूर लगवाएं।
पफ स्लीव वाली चोली और घेरदार लहंगा आपकी नन्हीं को बेहद खूबसूरत बना देगा। साड़ी बचने पर आप बाद में सलवार सूट के लिए भी कपड़ा इस्तेमाल कर सकती हैं।
आजकल बच्चों में भी अनारकली का खूब फैशन चल पड़ा है। आप सिल्क साड़ी से अपनी बेटी के लिए अनारकली सूट बनवाएं। ऐसे सूट पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं।
साउथ इंडिया में लड़कियां कोन शेप स्कर्ट पहनती हैं जिसे सिल्क की पुरानी साड़ी से आसानी से तैयार किया जा सकता है। पट्टू पावदाई के बहुत सारे डिजाइन आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे।
अगर आपके पास कॉटन सिल्क साड़ी रखी है तो आप छोटे के बच्चे हैं लॉन्ग फ्रॉक सिलवा सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर को फ्रॉक के स्लीव्स और बॉटम बॉर्डर में इस्तेमल करें।