Hindi

नवरात्रि में लगेंगी शक्ति स्वरूपा! चुनें Sumona Chakravarti सी 9 साड़ी

Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती एक से बढ़कर एक साड़ियां पहनती हैं। उनकी सिल्क जरी वर्क साड़ी से इंस्पिरेशन लेकर आप भी नवरात्रि के लिए बेहतरीन लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शेडेड सिल्क साड़ी

चमकीले जरी वर्क से सजी सिल्क साड़ी में पीच और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन खूबसूरत लग रहा है। आप सुमोना के लुक को पर्ल ज्वेलरी के साथ रीक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड टू कलर साड़ी

आजकल प्लीटेड साड़ियों का भी चलन बहुत बढ़ गया है। आप सिंपल साड़ी के बजाय रेड, पिंक, ग्रीन कलर में प्लीटेड साड़ी पहनें। इसके साथ लाइट ज्वेलरी लुक भी आपको खास बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन रेड साड़ी

सुमोना ने रेड कलर की कॉटन साड़ी पहनी है जिसमें हार्ट प्रिंट है। ऐसी साड़ी को गॉर्जियस लुक देने के लिए आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ ही ऑक्सीडाइज ज्वैलरी पहन क्लासी लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

रफल मेहंदी कलर साड़ी

ट्रेडीशनल साड़ी छोड़कर नवरात्रि 2024 में अगर कुछ नया ट्राई करने का मन है तो प्लेन कलर में रफल साड़ी पहनें। ऐसी साड़ियां आपको ₹1000 के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी

सीक्वेन वर्क साड़ी डार्क कलर शेड में एलिगेंट लुक देती है। आप ब्लू, रेड, येलो कलर साड़ी में भी सिक्विन वर्क पसंद कर सकती हैं। साथ में जरी वर्क ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट येलो साड़ी

सुमोना ने स्टाइलिश लुक के लिए पोल्का डॉट साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह का लुक नवरात्रि में आपको डीसेंट और गॉर्जियस बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

थ्री कलर जॉर्जेट साड़ी

जार्जट शिफॉन साड़ी में आपको तीन कलर वाली साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। ऐसी साड़ियों के साथ आप एनिमल प्रिंट के ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।

Image Credits: instagram