शादी पार्टी में अगर आप अक्सर गोल्ड या फिर सिल्वर नेकलेस पहनती हैं तो अब ये पुराना फैशन छोड़ डिजाइनर जिक्रोन नेकलेस स्टाइल करें, ये अफॉर्डेबल होने के साथ स्टनिंग लगते हैं।
हैवी नेकलेस की तलाश में है तो क्यूबिक या राउंड नेक में जिक्रोन नेकलेस चुनें। इसे लीफ डिजाइन में तैयार किया है। वैसे तो थोड़ा महंगा होगा हालांकि आप इसके ड्यूप से काम चला सकती हैं।
आजकल चेन नेकलेस महिलाओं को खूब भाते हैं, अगर आप गले को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो जिक्रोन नेकलेस कैरी कर सकती हैं। वहीं, स्टोनवर्क पर भी ऐसा हार 500-600 तक मिल जाएगा।
सिल्वर वर्क बना ये जिक्रोन पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट है। ये काफी ज्यादा मिनिमल है लेकिन स्टाइलिश लुक देने में कमी नहीं रखता है। आप इसे साड़ी-लहंगा दोनों संग कैरी कर सकती हैं।
वहीं चोकर नेकलेस पहनना पसंद करती हैंतो ग्रीन पैर्टन पर वेवी स्टाइल चोकर नेकलेस कैरी करें। जिक्रॉन थोड़ा से महंगा होता है, हालांकि आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे ऑप्शन बनाएं।
पैंडेंट नेकलेस साड़ी के लुक में जान डाल देते हैं, आप भी सिल्वर ग्रीन स्टोन पैंडेंट नेकलेस कलेक्शन में शामिल करें। जिक्रोन नहीं खरीद सकती हैं तो आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे चुनें।
अगर बजट अच्छा-खासा है तो जिक्रोन चोकर नेकलेस चुनें। पर्ल चोकर अब हर कोई पहनता है हालांकि अब सिल्वर,जिक्रॉन पर तैयार ये हार पहनकर हुस्नपरी से कम नहीं दिखेंगी।