भूल जाएंगी सोना-चांदी, जब पहनेंगी Zircon Necklace Designs
Other Lifestyle Sep 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
डिजाइनर जिक्रोन नेकलेस
शादी पार्टी में अगर आप अक्सर गोल्ड या फिर सिल्वर नेकलेस पहनती हैं तो अब ये पुराना फैशन छोड़ डिजाइनर जिक्रोन नेकलेस स्टाइल करें, ये अफॉर्डेबल होने के साथ स्टनिंग लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्यूबिक जिक्रोन नेकलेस
हैवी नेकलेस की तलाश में है तो क्यूबिक या राउंड नेक में जिक्रोन नेकलेस चुनें। इसे लीफ डिजाइन में तैयार किया है। वैसे तो थोड़ा महंगा होगा हालांकि आप इसके ड्यूप से काम चला सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जिक्रोन चेन नेकलेस
आजकल चेन नेकलेस महिलाओं को खूब भाते हैं, अगर आप गले को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो जिक्रोन नेकलेस कैरी कर सकती हैं। वहीं, स्टोनवर्क पर भी ऐसा हार 500-600 तक मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर जिक्रोन नेकलेस
सिल्वर वर्क बना ये जिक्रोन पार्टी वियर लुक के लिए बेस्ट है। ये काफी ज्यादा मिनिमल है लेकिन स्टाइलिश लुक देने में कमी नहीं रखता है। आप इसे साड़ी-लहंगा दोनों संग कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जिक्रोन स्टेटमेंट नेकलेस
वहीं चोकर नेकलेस पहनना पसंद करती हैंतो ग्रीन पैर्टन पर वेवी स्टाइल चोकर नेकलेस कैरी करें। जिक्रॉन थोड़ा से महंगा होता है, हालांकि आप आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जिक्रोन पैंडेंट नेकलेस
पैंडेंट नेकलेस साड़ी के लुक में जान डाल देते हैं, आप भी सिल्वर ग्रीन स्टोन पैंडेंट नेकलेस कलेक्शन में शामिल करें। जिक्रोन नहीं खरीद सकती हैं तो आर्टिफिशियल डिजाइन में इसे चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
जिक्रोन चोकर नेकलेस
अगर बजट अच्छा-खासा है तो जिक्रोन चोकर नेकलेस चुनें। पर्ल चोकर अब हर कोई पहनता है हालांकि अब सिल्वर,जिक्रॉन पर तैयार ये हार पहनकर हुस्नपरी से कम नहीं दिखेंगी।