Hindi

Alia Bhatt की इन 8 Hairstyle से साड़ी-सूट को दें परफेक्ट लुक

Hindi

लेटेस्ट वुमन हेयरस्टाइल 2024

अगर आपके बाल भी छोटे हैं और आप अक्सर हेयरस्टाइल को लेकर परेशान रहती हैं तो अब टेंशन छोड़ दीजिए। दरअसल, हम आपके लिए आलिया भट्ट की एक से बढ़़कर एक हेयरस्टाइल लाये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्विक हेयरस्टाइल फॉर वुमन

अगर आप बालों के साथ ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो आलिया भट्ट जैसी ये हेयरस्टाइल चुनें। साइड वे में बॉटम से बालों को वेवी लुक दिया है, लुक में चार चांद रेड रोज लगा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल आडिया फॉर वुमन

अगर बालों के वॉल्यूम में है तो कर्ल-वेवी हेयर पर ये हेयरस्टाइल से बेस्ट कुछ नहीं है। आलिया भट्ट ने काफ्तान कुर्ती के साथ इसे कैरी किया है, आप भी इसे ट्राई कर सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल फॉर वुमन

वहीं, कॉलेज गर्ल्स के लिए आलिया भट्ट की ये हेयरस्टाइल बेस्ट है। एक्ट्रेस ने बालों को बाउंसी लुक देते हुए एक साइड बालों को राउंड किया है। आप कुर्ती के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंडी हेयरस्टाइल फॉर वुम

बालों में वाल्यूम नहीं है तो आलिया भट्ट जैसी मैसी स्टाइल में ब्रेड चुनें। ये काफी सिंपल होकर भी फंकी लुक दे रही है। आप इसे कैजुअल वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ईजी हेयरस्टाइल फॉर वुमन

आलिया भट्ट ने व्हाइट साड़ी के साथ स्लीक बन कैरी किया है। अगर बाल छोटे हैं तो रोलर की मदद से आप इसे बना सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता और ये काफी सुंदर लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट हेयरस्टाइल फॉर वुमन

 बाल छोटे हैं आलिया भट्ट की ये हेयरस्टाइल परफेक्ट है। अक्ट्रेस ने कर्ल हेयर को यूनिक लुक देते हुए ब्रेड फेंच बनाई है, आप कैजुअल-सूट के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल फॉर साड़ी

आलिया भट्ट ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ फ्रेंच स्टाइल चोटी की है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो इस तरह की हेयरस्टाइल चुन सकती हैं, एक्ट्रेस ने बालों को व्हाइट रोज से सजाया है।  

Image Credits: instagram