अगर आप लहंगा-साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार नवरात्रि पर डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस ट्राई करें। आज हम आपके लिए लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप चुन सकती हैं।
बंधेज पैर्टन पर बनी ये ड्रेस नवरात्रि पर काफी प्यारी लगेगी। जहं वन स्ट्रिप पर मकाऊ टॉप को ड्रिप्ड स्कर्ट संग तैयार किया गया है, आप अलग लुक चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
वन शोल्डर ट्यूनिक कुर्ती गॉर्जियस लुक देने के लिए परफेक्ट है। बाजार में 500-1000 रुपए तक ऐसी कुर्ती मिल जाएगी,जिसे आप लूज पैंट के साथ स्टाइल कर स्टनिंग लग सकती हैं।
सिंपल पटियाला की जगह इस इस बनारसी पैर्टन पर धोती और थाई स्लिट कुर्ती कैरी कर सकती हैं। बाजार में ऐसा सूट 2 हजार रुपए के आसपास आराम से मिल जाएंगा।
वहीं धोती कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है, शरारा,लैगिंग की बजाय इसे क्रॉप टॉप और वेवी लेयर श्रग संग स्टाइल कर सकती हैं। ये फेस्टिव सीजन के साथ पार्टी लुक देने के लिए भी बेस्ट है।
कैप ड्रेस शॉर्ट गर्ल्स के लिए मानी जाती है। आप नवरात्रि आउटफिट के लिए इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बलून में तैयार ये ड्रेस काफी ज्यादा फंकी लुक दे रही है।
वहीं एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगान के लिए थाई स्लिट वन स्ट्रिप कुर्ती को आप शरारा या फिर पैंट के साथ स्टाइल करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अनुसार ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।
प्लाजो विद वी नेक क्रॉप टॉप इंडो वेस्टर्न का बेसिक आउटफिट है, ये आपको 1000 रुपए तक मिल जाएगा। आप हैवी जूलरी संग इसे रिक्रिएट कर महफिल लूट सकती हैं।