Hindi

लहंगा-साड़ी से हटकर, नवरात्रि में पहनें ये स्टनिंग Indo Western Dress

Hindi

डिजाइनर इंडो वेस्टर्न

अगर आप लहंगा-साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार नवरात्रि पर डिजाइनर इंडो वेस्टर्न ड्रेस ट्राई करें। आज हम आपके लिए लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लेटेस्ट इंडो वेस्टर्न ड्रेस

बंधेज पैर्टन पर बनी ये ड्रेस नवरात्रि पर काफी प्यारी लगेगी। जहं वन स्ट्रिप पर मकाऊ टॉप को ड्रिप्ड स्कर्ट संग तैयार किया गया है, आप अलग लुक चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिंग इंडो वेस्टर्न ड्रेस

वन शोल्डर ट्यूनिक कुर्ती गॉर्जियस लुक देने के लिए परफेक्ट है। बाजार में 500-1000 रुपए तक ऐसी कुर्ती मिल जाएगी,जिसे आप लूज पैंट के साथ स्टाइल कर स्टनिंग लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस आइडिया

सिंपल पटियाला की जगह इस इस बनारसी पैर्टन पर धोती और थाई स्लिट कुर्ती कैरी कर सकती हैं। बाजार में ऐसा सूट 2 हजार रुपए के आसपास आराम से मिल जाएंगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस पार्टी वियर

वहीं धोती कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है, शरारा,लैगिंग की बजाय इसे क्रॉप टॉप और वेवी लेयर श्रग संग स्टाइल कर सकती हैं। ये फेस्टिव सीजन के साथ पार्टी लुक देने के लिए भी बेस्ट है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लाजो इंडो वेस्टर्न ड्रेस

कैप ड्रेस शॉर्ट गर्ल्स के लिए मानी जाती है। आप नवरात्रि आउटफिट के लिए इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बलून में तैयार ये ड्रेस काफी ज्यादा फंकी लुक दे रही है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न कुर्ती

वहीं एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगान के लिए थाई स्लिट वन स्ट्रिप कुर्ती को आप शरारा या फिर पैंट के साथ स्टाइल करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अनुसार ऐसी ड्रेस मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न सूट

प्लाजो विद वी नेक क्रॉप टॉप इंडो वेस्टर्न का बेसिक आउटफिट है, ये आपको 1000 रुपए तक मिल जाएगा। आप हैवी जूलरी संग इसे रिक्रिएट कर महफिल लूट सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest