Hindi

चनिया-चोली संग आंखों का Makeup करेगा घायल! 600 रु में बन जाएगी बात

Hindi

गरबा मेकअप लुक

गरबा में चनिया-चोली संग आंखों को हाईलाइट करना बहुत जरूरी होता है। आप कम बजट में भी नवरात्रि के लिए बेहतरीन आई मेकअप प्रोडक्ट्स खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Maybelline New York Colossal Kajal

वाटरप्रूफ लॉन्ग लॉास्टिंग काजल से आपकी आंखें हाईलाइट होंगी। Maybelline New York काजल आपको ₹129 में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

MARS Eyebrow Pencil

आंखों को हाईलाइट करने के साथ ही आपको अपनी आईब्रो को भी शेप और शेड देना होगा। उसके लिए आप 55 रु में आईब्रो पेंसिल की मदद ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Blue Heaven Lash Twist Curling Mascara

गरबा में आखों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आईलैश खरीदें। आईलैश को शाइनिंग देने के लिए ₹119 में Blue Heaven मस्कारा परचेज करें।

Image credits: pinterest
Hindi

MyGlamm POPxo Makeup 4 Eyeshadow Kit

नवरात्रि मेकअप लुक बिना आईशैडो के अधूरा है। ₹127 का 4 शेड वाली आई किट से ड्रेस से मैच करता परफेक्ट आईशैडो लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Lakme Insta Eye Liner

आंखों को स्मोकी लुक देना हो या फिर कैटी आई लुक, आई लाइनर बहुत जरूरी होता है। आप Lakme Insta Eye Liner ₹140 में खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गरबा में स्मोकी आई मेकअप

पलकों में पसंदीदा आईशैडो लगाने के बाद आउटर्स तक आईलाइनर लाएं और आईशैडो से स्मज करें। आप ब्रश की मदद ले सकती हैं।आईशैडो की लेयर नीचे भी लगाएं। मस्कारा से आंखों को हाईलाइट करें।

Image credits: pinterest

लहंगा-साड़ी से हटकर, नवरात्रि में पहनें ये स्टनिंग Indo Western Dress

बनारसी और कांजीवरम साड़ी में ये हैं 5 डिफरेंस, खरीदते वक्त ना करें भूल

Oops! एक थान से सिले कपड़े पहन टकराईं अनन्या-सोनम, गलती से हुई मिस्टेक

भूल जाएंगी सोना-चांदी, जब पहनेंगी Zircon Necklace Designs