Hindi

200 रुपए में खरीदें एक से बढ़कर एक Footwear,घूमें दिल्ली की ये बाजारें

Hindi

भारत की सबसे सस्ती फुटवियर मार्केट

आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्यों न हो, अगर मैचिंग फुटवियर न हो त बात नहीं बनती। ऐसे में हम आपको राजधानी दिल्ली की सबसे सस्ती फुटवियर बाजारों के बारे में बताएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

150-250 रुपए में डिजाइनर चप्पल

दिल्ली में कपड़ों के अलावा आप डिजाइनर चप्पल भी कम पैसों में खरीद सकते हैं। आज हम आपके लिए उन बाजारों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां डिजाइनर चप्पल केवल 250 रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

चप्पल वाली गली

दिल्ली स्थित सदर बाजार के बारे में तो जानते होंगे,यहां पर चप्पल वाली गली में होलसेल पर फुटवियर मिलती है। आपको यहां 1000 रुपए की चप्पल 200-300 रुपए में मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

करोल बाग मार्केट

सैंडिल या फ्लैट चप्पलें खरीदने के लिए करोल मार्केट प्रसिद्ध है। जैसे ही आप मेट्रो स्टेशन से बाहर आएंगे। एक से बढ़कर एक चप्पलों की शॉप किफायती दामों के साथ मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

आर्य समाज बाजार

उत्तम नगर में स्थित आर्य समाज बाजार सस्ती फुटवियर के लिए जाती है, अगर आप ब्राइडल सैंडल की तलाश में हैं तो यहां आ सकती हैं। आप 200-600 की रेज शानदार चप्पल खरीद लेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली की चोर बाजार

फुटवियर की बात हो और चोर बाजार न नाम लिया जाये ये तो हो नहीं सकता। यहां पर सेलेब्स की तरह पहनने वाली फुटवियर मात्र 200-300 रुपए में मिल जाती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

दिल्ली स्थित पहाड़गंज मार्केट

दिल्ली की पहाड़गंज बाजार के बारे में शायद ही ज्यादा लोग जानते हो लेकिन यहां पर फुटवियर की लेटेस्ट डिजाइन कम पैसों में मिल जाती है, आप 500 रुपए में 3-4 फुटवियर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कमला नगर बाजार

सरोजनी के बाद गर्ल्स के बीच कमला नगर बाजार प्रसिद्ध है। यहां पर केवल महिलाओं की नहीं बल्कि पुरुषों के शूज और चप्पल किफायती दामों में मिलते हैं। 

Image Credits: Pinterest