आउटफिट चाहे जितना अच्छा क्यों न हो, अगर मैचिंग फुटवियर न हो त बात नहीं बनती। ऐसे में हम आपको राजधानी दिल्ली की सबसे सस्ती फुटवियर बाजारों के बारे में बताएंगे।
दिल्ली में कपड़ों के अलावा आप डिजाइनर चप्पल भी कम पैसों में खरीद सकते हैं। आज हम आपके लिए उन बाजारों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां डिजाइनर चप्पल केवल 250 रुपए में मिल जाएगी।
दिल्ली स्थित सदर बाजार के बारे में तो जानते होंगे,यहां पर चप्पल वाली गली में होलसेल पर फुटवियर मिलती है। आपको यहां 1000 रुपए की चप्पल 200-300 रुपए में मिल जाएगी।
सैंडिल या फ्लैट चप्पलें खरीदने के लिए करोल मार्केट प्रसिद्ध है। जैसे ही आप मेट्रो स्टेशन से बाहर आएंगे। एक से बढ़कर एक चप्पलों की शॉप किफायती दामों के साथ मिल जाएंगी।
उत्तम नगर में स्थित आर्य समाज बाजार सस्ती फुटवियर के लिए जाती है, अगर आप ब्राइडल सैंडल की तलाश में हैं तो यहां आ सकती हैं। आप 200-600 की रेज शानदार चप्पल खरीद लेंगी।
फुटवियर की बात हो और चोर बाजार न नाम लिया जाये ये तो हो नहीं सकता। यहां पर सेलेब्स की तरह पहनने वाली फुटवियर मात्र 200-300 रुपए में मिल जाती हैं।
दिल्ली की पहाड़गंज बाजार के बारे में शायद ही ज्यादा लोग जानते हो लेकिन यहां पर फुटवियर की लेटेस्ट डिजाइन कम पैसों में मिल जाती है, आप 500 रुपए में 3-4 फुटवियर खरीद सकती हैं।
सरोजनी के बाद गर्ल्स के बीच कमला नगर बाजार प्रसिद्ध है। यहां पर केवल महिलाओं की नहीं बल्कि पुरुषों के शूज और चप्पल किफायती दामों में मिलते हैं।