Hindi

मटेलिक Outfits संग करें आलिया भट्ट सा सिल्वर Luminating Base Makeup

Hindi

आलिया भट्ट का सिल्वर मेकअप

पेरिस फैशन वीक में एक्ट्रेस आलिया भट्ट मटैलिक आउफिट में नजर आईं। आलिया ने मटैलिक ड्रेस से मैच करता हुआ सिल्वर Luminating Base Makeup किया। जानिए कैसे आप भी ऐसा मेकअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फेस में लगाएं सिल्वर इल्यूमिनेटर

सिल्वर लिम्यूनेटिंग मेकअप के लिए सबसे पहले Silver illuminator खरीदें। ये आपको 300 रु तक में आसानी से मिल जाएगा। अब फेस के हाई पॉइंट में अप्लाई करें।

Image credits: instagram
Hindi

फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

हार्श लाइन से बचने के लिए ब्रश की मदद से सर्कुलर मोशन में illuminator को ब्लेड करें। आप चाहे तो फाउंडेशन के साथ भी silver illuminator मिलाकर लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मटेलिक बेस आईलाइनर

अब आईलिड में मटेलिक बेस लाइनर लगाएं। आपको आसानी से मार्केट में Silver illuminator मेकअप के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

आईशैडो

सोफेस्टिकेटेड लुक के लिए आपको शिमरी आईशैडो चूज करना चाहिए। इससे आपका सिल्वर मेकअप लुक कम्प्लीट लगेगा और चेहरे में चमक भी आएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

न्यूड पिंक लिपिस्टिक लगेगी कमाल

आप अपनी पसंद की पिंक या अन्य शेड की न्यूड लिपिस्टक मेकअप के लिए चुन सकती हैं। ऐसे मेकअप के साथ न्यूड ब्राउन कलर भी खूब जंचता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

चमका देगा सिल्वर मेकअप लुक

सिल्वर इल्यूमिनेटिंग बेस मेकअप बहुत आसान होता है। आप मटेलिक या फिर सिल्वर साड़ी या ड्रेस के साथ ऐसा मेकअप कर फैशनेबल और गॉर्जियस लगेंगी। 

Image Credits: pinterest