मल्टी या डुप्लेक्स में पानी की टंकी के लिए एक अंडरग्राउंड वाटर टैंक बना दिया जाता है, जिसमें सालों साल एक ही पानी भरा रहता है और उसकी साफ सफाई ढंग से नहीं हो पाती है।
अंडरग्राउंड वाटर टैंक में एक ही पानी सालों तक भरा रहता है, जिसके कारण इसकी सतह पर काई जमा हो जाती है और पानी में छोटे-छोटे कीड़े होने लगते हैं।
अंडरग्राउंड वाटर टैंक को साफ करने के लिए 4-5 लीटर पानी में मुट्ठी भर बेकिंग सोडा और नमक मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे टैंक की सतह पर छिड़क दें, फिर क्लीनिंग ब्रश से साफ करें।
फिटकरी के तीन-चार टुकड़ों को लेकर वॉटर टैंक में डाल दें। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिटकरी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण पानी में मौजूद बैक्टीरिया और कीटों को मारते हैं।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी टंकी की सफाई के लिए बहुत कारगर होता है। इसके लिए टंकी को खाली करके हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी के घोल से टंकी की सतह की सफाई करें।
अगर आपका अंडरग्राउंड वाटर टैंक लोहे का बना हुआ है जिसमें जंग पड़ गई है, तो आप वॉटर टैंक की सतह पर डायरेक्ट विनेगर को छिड़क दें और थोड़ी देर बाद इसकी दीवारों को स्क्रब करें।
मार्केट में आपको आसानी से क्लोरीन की गोलियां भी मिल जाएगी। आप वॉटर टैंक के पानी में एफर्जेसेंट क्लोरीन गोली डाल सकते हैं। इससे पानी में मौजूद कीटाणु मर जाते हैं।